उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

हल्द्वानी के एम बी इंटर कॉलेज में पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने किया विजय संकल्प रैली को संबोधित…..

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- हल्द्वानी के एम बी इंटर कॉलेज में पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश के विकास कार्यों को अंजाम तक पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी कार्यकाल के लिए मौका देना है इसके लिए सभी लोग उनके प्रतिनिधि बनकर वोट डालने अवश्य पहुंचे ताकि प्रधानमंत्री मोदी के हाथों को और मजबूत किया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  भारी बरसात के बीच नहर में कार गिरी एक बच्चे सहित चार लोगों की मौत, तीन घायल….

 

इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश में माफियाराज खत्म करने के साथ ही धामी सरकार के क्रियाकलापों की सराहना करते हुए भाजपा को और मजबूत करने की बात कही। इस मौके पर लोकसभा प्रत्याशी अजय भट्ट योगी आदित्यनाथ की रैली के बाद अपनी जीत के प्रति आस्वस्त दिखे। वही कई भाजपा नेताओं ने कहा की योगी आदित्यनाथ की रैली के बाद से भाजपा कार्यकर्ताओं में दुगना उत्साह देखने को मिल रहा है और इसका परिणाम जल्द सबके सामने आएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में फिल्मी अंदाज में हमला: गोलियां, ईंटें और दहशत – पुलिस कर रही दबिश….