देहरादून – राजधानी देहरादून के लच्छीवाला क्षेत्र में उस समय अफरातफरी मच गई जब सुबह मॉर्निंग वॉक कर रहे एक बुजुर्ग व्यक्ति पर जंगली हाथी ने अचानक हमला कर दिया। घटना में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल हिमालयन अस्पताल, जौलीग्रांट में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, लच्छीवाला स्थित सॉन्ग नदी पुल के पास शनिवार सुबह करीब 6 बजे मनीराम थापा (60 वर्ष) पुत्र राम सिंह थापा, निवासी लच्छीवाला, रोज़ की तरह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। इसी दौरान जंगल की ओर से निकले एक जंगली हाथी ने उन पर अचानक हमला कर दिया।
हमले के दौरान मनीराम थापा ने किसी तरह अपनी जान बचाकर भागने की कोशिश की, लेकिन हाथी की जोरदार चोटों से वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों और अन्य वॉकर्स ने तत्काल उन्हें बचाया और हिमालयन अस्पताल पहुंचाया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाथी काफी देर तक आसपास के इलाके में जोर-जोर से चिंघाड़ता रहा और फिर जंगल की ओर वापस चला गया।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई दिनों से एक हाथी लच्छीवाला और सॉन्ग नदी क्षेत्र में विचरण कर रहा है, जिससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।
वन विभाग को सूचना दे दी गई है और क्षेत्र में वनकर्मियों की टीम को सतर्क कर दिया गया है। विभाग ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि सुबह या शाम के समय एकांत इलाकों में अकेले न निकलें और जंगल किनारे सावधानी बरतें।

