उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 138वीं जयंती पर हल्द्वानी में विविध कार्यक्रम….

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानीभारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 138वीं जयंती पर नगर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। तिकोनिया स्थित पंत पार्क में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने पंत की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने कहा कि पंडित पंत ने स्वतंत्रता संग्राम से लेकर पर्यावरण संरक्षण तक उल्लेखनीय कार्य किए, जिनसे आने वाली पीढ़ियां प्रेरणा लेती रहेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ में दिल दहला देने वाली घटना पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दंपती ने खाया जहर, पत्नी की मौत….

कार्यक्रम के सह संयोजक डी.के. पंत ने पंडित पंत के कार्यों और योगदान की विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने देशभक्ति गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। नगर आयुक्त ऋचा सिंह, राजेश कुमार, दीप पंत, हेमंत कबडवाल, बीना चौहान और डॉ. छवि कांडपाल सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव, युवाओं और वंचित बच्चों को मिलेगा उच्च शिक्षा का अवसर….

राज्य आंदोलनकारी समाज संगठन और देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने भी अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर पंडित पंत को श्रद्धांजलि अर्पित की। गुरुनानक मार्केट स्थित प्रदेश कार्यालय में व्यापार मंडल अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर, जगमोहन चिलवाल, पंकज सुयाल, विनोद घड़ियाल, योगेश कांडपाल और दीपक रौतेला समेत कई पदाधिकारियों ने पंडित जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए।

जिला खेल कार्यालय में भी कार्यक्रम आयोजित हुआ, जहां जिला खेल अधिकारी निर्मला पंत ने पंडित पंत के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान नीता पोखरिया, हेमलता शाह, किशोर पाल, त्रिलोक जीना, श्याम मनु भट्ट और गोविंद लटवाल सहित कई लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हर्ष कुमार का नॉर्थ जोन अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में चयन, महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया