लालकुआं-कार रोड मेन मार्केट बिंदुखत्ता में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, कांग्रेस कमेटी एस सी विभाग, भाकपा माले, प्रगतिशील महिला एकता केंद्र, इंकलाबी मजदूर केंद्र, परिवर्तन का में छात्र संगठन,ने संयुक्त रूप से एक नुक्कड़ सभा कर भाजपा सरकार का पुतला दहन किया। यहां सोशल मीडिया पर मणिपुर हिंसा के शुरू होने के समय का एक वीडियो वायरल हो रहा है
जिसमें दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाने और फिर एक 19 वर्षीय लड़की को खेत में ले जाकर गैंगरेप का मामला सामने आया है। यह घटना 3 या 4 मई की बतायी जा रही है। बताया जा रहा है कि यह घटना राजधानी इंफाल से 35 किमी. दूर कांगपोकपी जिले में बी फेनोम गांव की है। ये महिलायें कुकी समुदाय की हैं
और दोषी मैतेई समुदाय से है। मणिपुर में 4 मई से ही इंटरनेट बंद है इसलिए ढाई महीने बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया है। इस वीडियो से सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है कि मणिपुर में पिछले ढाई महीने से जारी हिंसा में महिलाओं के साथ किस तरह की यौन बर्बरता की गयी होगी। पुतला दहन करने वालों ने केंद्र सरकार से तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है।
