कालाढूँगी-कोटाबाग ब्लॉक प्रमुख द्वारा कालाढूँगी तहसील में मैराथन दौड़ के साथ उत्तरायणी कौतिक महोत्सव का हुआ शुभारंभ। ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल व थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ का शुभारंभ किया।
मैराथन दौड़ में कोटाबाग ब्लॉक के सौ से अधिक युवाओं व युवतियों ने प्रतिभाग किया, साथ ही हल्द्वानी ब्लॉक से आए कुछ युवाओं ने प्रतिभाग किया। बालक वर्ग में प्रथम स्थान मिनराल बनौला ने प्रथम व गौरव बुधलाकोटि ने द्वितीय व बृजेश मेहरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, वहीं बालिका वर्ग में पूजा बिष्ट ने प्रथम, खुशी आर्य ने द्वितीय व बेनिका आर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
नियमानुसार यह मैराथन दौड़ कोटाबाग ब्लॉक के युवाओं के लिए ही आयोजित की गयी थी इसलिए हल्द्वानी ब्लॉक से आए युवाओं का प्रतिभाग मान्य नहीं किया गया परंतु कोटाबाग ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल द्वारा उनकी प्रतिभाग को देखते हुए लक्ष्मण सिंह को 1100 सौ रुपये व स्मृति चिन्ह व दीपक पांडे को 501 रुपये व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।