रुद्रपुर – उत्तराखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर शासन एवं निदेशालय कोषागार के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत जिला कोषागार रुद्रपुर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 3 नवंबर से 12 नवंबर 2025 तक पूरे जनपद में “पेंशन जागरूकता सप्ताह” मनाया जाएगा। इस अवधि में पेंशनरों के लिए राज्य के सभी कोषागारों एवं उप-कोषागारों में जागरूकता शिविर लगाए जाएंगे, जिनमें उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा।
मुख्य कोषाधिकारी डॉ. पंकज कुमार शुक्ल ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य पेंशनरों को डिजिटल सुविधाओं से जोड़ना, उनकी समस्याओं का निस्तारण करना और साइबर सुरक्षा एवं स्वास्थ्य योजनाओं के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि पेंशनर अपनी आयु और सेवा के अनुसार सम्मान और सुविधा के हकदार हैं,
इसलिए यह शिविर उनके लिए एक सुलभ समाधान मंच की तरह कार्य करेगा। शिविर के दौरान पेंशनरों के जीवन प्रमाण पत्र डिजिटल माध्यम से जमा करने, राज्य स्वास्थ्य बीमा योजना, चिकित्सा प्रतिपूर्ति, आयकर कटौती और साइबर ठगी से बचाव के उपायों पर विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षित अधिकारी पेंशनरों को व्यक्तिगत रूप से जानकारी देंगे, ताकि भविष्य में उन्हें किसी तरह की कठिनाई न हो।

डॉ. शुक्ल ने बताया कि ऐसे सभी आहरण एवं वितरण अधिकारी (DDOs), जिन्हें पेंशन या IFMS पोर्टल से संबंधित प्रक्रियाओं में दिक्कतें आती हैं, वे भी इन शिविरों में भाग लेकर अपने संदेह दूर कर सकते हैं।
कोषाधिकारी धीरज तिवारी ने बताया कि इस सप्ताह के दौरान प्रत्येक दिन अलग-अलग विषयों पर गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी —
पेंशन स्वीकृति व पारिवारिक पेंशन से जुड़ी कठिनाइयों का समाधान।
जीवन प्रमाण पत्र को डिजिटल माध्यम से जमा करने की प्रक्रिया पर प्रशिक्षण।
पेंशनरों को आयकर नियमों की जानकारी।
राज्य स्वास्थ्य योजना और चिकित्सा प्रतिपूर्ति से जुड़ी जानकारी तथा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर।
पुलिस और बैंक अधिकारियों की मौजूदगी में साइबर धोखाधड़ी से बचाव पर जागरूकता कार्यक्रम एवं पेंशन हेल्पलाइन नंबर का विमोचन।
80 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनरों के लिए “डोरस्टेप सर्विस” के तहत जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की सुविधा।
DDOs के साथ बैठक कर देयकों व पेंशन प्रपत्रों की त्रुटियों पर चर्चा और समाधान।
बैठक में सहायक कोषाधिकारी कमलेश चंद्र संग्रौला, राजीव वर्मा, भगवत सिंह बोरा, दिनेश कुमार, हरीश सिंह, गगन गुणवन्त, कल्याण सिंह, योगिता, शिखा, नाहिल, सूरज मिश्रा और तुषार रावत सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्य कोषाधिकारी डॉ. शुक्ल ने कहा कि “राज्य स्थापना की रजत जयंती वर्ष के इस अवसर पर यह कार्यक्रम हमारे वरिष्ठ नागरिकों के लिए समर्पित है। सरकार का उद्देश्य है कि पेंशनर न केवल आर्थिक रूप से सुरक्षित रहें, बल्कि डिजिटल रूप से सशक्त और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी बनें।”

