उत्तराखण्ड ज़रा हटके

जोशीमठ से लौटने के बाद हल्द्वानी पहुंचे केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट……

ख़बर शेयर करें -

लोगों को हर संभव मदद पहुंचाने का काम किया जा रहा अजय भट्ट…..

जोशीमठ जोशीमठ में आई आपदा के बाद जहां पूरे देश का ध्यान जोशीमठ की तरफ गया है तो वहीं राज्य सरकार पूरी तेजी के साथ लोगों की मदद में जुटी है। जोशीमठ से लौटने के बाद हल्द्वानी पहुंचे केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट का कहना है कि जोशीमठ आपदा को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार पूरी तरह से गंभीर है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं उन्होंने कहा कि लोगों को हर संभव मदद पहुंचाने का काम किया जा रहा है इसके अलावा प्रशासन और एसडीआरएफ और एनडीआरएफ और आर्मी की टीम में भी लोगों की मदद में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में शुरू हुआ वोटर लिस्ट का विशेष पुनरीक्षण, जल्द बनवाएं या संशोधित करें अपना वोट….

 

सरकार ग्राउंड में उतारकर हर संभव कार्य कर रही है जिससे जोशीमठ के लोगों को बचाया जा सके वहां घरों के धंसने से पहले विस्थापन का काम पूरा हो सके इस पर सरकार गंभीरता से काम कर रही है। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि सरकार पहले दिन से ही मौके पर जाकर लोगों के साथ खड़ी है और पूरी सरकारी मशीनरी प्रभावित और पीड़ित लोगों के मदद में और उनके विस्थापन में लगाई गई है जैसे ही भारत सरकार और वाडिया इंस्टीट्यूट के भूगर्भ वैज्ञानिकों की सर्वे रिपोर्ट आएगी उसी के आधार पर तत्काल आगे की कार्रवाई की जाएगी फिलहाल लोगों को कैसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाए

 

यह भी पढ़ें 👉  संविधान दिवस पर पुलिसकर्मियों ने ली निष्ठा की शपथ, प्रभारी निरीक्षक रतूड़ी के नेतृत्व में वृक्षारोपण….

और उनके रखरखाव की व्यवस्था की जाए इन सब को लेकर सरकार पूरी संजीदगी के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पहली प्राथमिकता है कि लोगों को सुरक्षित कैसे रखा जाए इसके अलावा स्थानीय लोगों के पशुओं की सुरक्षा के लिए भी सरकार काम कर रही है जहां पशुओं के लिए कैटल फीड के माध्यम से उनके रखने की व्यवस्था की जा रही है जिससे कि किसी भी तरह की जान माल की हानि ना हो।

यह भी पढ़ें 👉  जनता के बुलावे पर ठुकराल पहुंचे ट्रांजिट कैम्प, राशन वितरण व्यवस्था पर जताया संतोष….