हल्द्वानी – शनिवार को हल्द्वानी के हीरानगर वार्ड संख्या–17 में नगर निगम और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम पर अतिक्रमण हटाने के दौरान भारी हंगामा हो गया। कब्जाधारक पक्ष के लोगों ने अचानक पथराव कर दिया, जिससे नगर निगम की जेसीबी मशीन का अगला शीशा टूट गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और सुरक्षा कारणों से कार्रवाई तत्काल रोक दी गई।
नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, मुखानी चौराहे से क्रियाशाला रोड के बीच स्थित सिंचाई विभाग की भूमि पर एक हाइटेक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण प्रस्तावित है। इसी के तहत अतिक्रमण हटाने की नियमानुसार कार्रवाई शुरू की गई थी। टीम के पहुंचते ही पहले कहासुनी और नोकझोंक हुई, जो देखते ही देखते पथराव में तब्दील हो गई। पत्थर लगने से निगम की जेसीबी मशीन का शीशा टूट गया, हालांकि चालक और निगम कर्मी बाल-बाल बच गए।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली हल्द्वानी और मुखानी थाना पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सरकारी कार्य में बाधा डालना, पथराव करना और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना गंभीर अपराध हैं। पूरे घटनाक्रम के वीडियो फुटेज और साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं तथा दोषियों की पहचान कर नामजद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

नगर निगम प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि अतिक्रमण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पर्याप्त पुलिस बल की मौजूदगी में दोबारा कार्रवाई कर सरकारी भूमि को मुक्त कराया जाएगा और स्वीकृत सार्वजनिक परियोजना को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा।

