उत्तराखण्ड कोटद्वार ज़रा हटके

यूके कंपनी NCC ने हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय के नजदीकी कॉलोनी में एक भव्य रैली निकाली……

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के 5/ 31 यूके कंपनी NCC ने हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय मैं आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की  श्रृंखला में महाविद्यालय से लेकर महाविद्यालय के नजदीकी कॉलोनी में हर घर तिरंगा अभियान के लिए एक भव्य रैली निकाली…इस जन जागरूकता रैली का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर डीएस नेगी जी द्वारा तिरंगा झंडा उठाकर बच्चों को सौंपते हुए इस अभियान की शुरुआत की गई… इस अभियान में महाविद्यालय के 130 एनसीसी कैडेट्स ने प्रतिभाग  किया..

 

इन क्रेडिट ने भारत माता की जय के उद्घोष के साथ इस जन जागरूकता रैली की शुरुआत की और यह रैली भारत माता की जय के उद्घ घोष  के नारों के साथ महाविद्यालय से लेकर मुख्य मार्ग अस्पताल के गेट तक तथा वहां से प्रभात फेरी के रूप में वापस महाविद्यालय में पहुंची… इस दौरान छात्र-छात्राओं ने अनेक प्रकार के नारे लगाए.. जिसमें …जन-जन को बताना है.. हर घर तिरंगा फहराना है….इसके अलावा…. तिरंगा हमारी शान है..

यह भी पढ़ें 👉  तेज रफ्तार में वाहन चलाने पर कुल 13 वाहन चालको पर की गयी कड़ी चालानी कार्यवाही……..

 

भारतवर्ष का मन है इस प्रकार के नारे लगाकर एनसीसी कैडेट ने शहर में बस्तियों के बीच सभी लोगों  सभी लोगों को कैडेट ने महाविद्यालय में 15 अगस्त को उपस्थित होकर राष्ट्र ध्वज फहराने के कार्यक्रम में आमंत्रित किया…इस रैली का नेतृत्व महाविद्यालय के  एनसीसी अधिकारी कैप्टन बी.सी. शाह एवं सीनियर अंडर ऑफिसर स्नेहा रावत ने किया ..इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी कैप्टन बी. सी. शाह ने अपने उद्बोधन में सभी कैडेट्स  से कहा कि 15 अगस्त.. स्वतंत्रता दिवस… जो आजादी का अमृत महोत्सव हम सब आने वाले समय में मनाएंगे …

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं तथा रामनगर पुलिस ने अवैध शराब के साथ 02 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार…….

 

यह तैयारी  सभी आमजन  को इस समारोह में सम्मिलित करने और देश के वीर सबूतों  के बलिदान को याद करने के लिए  है.. सभी कैडेट्स  में उत्साह एवं जोश भरकर डाक्टर शाह द्वारा यह रैली अनुशासन के साथ संपादित करवाई गई… इस रैली  का समापन महाविद्यालय के मुख्य प्रांगण में हुआ.. जहां महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर डीएस नेगी जी द्वारा सभी बच्चों का उत्साह देखते हुए… उन्हें देश सेवा के लिए अपने सर्वज्ञ बलिदान की भावना भावना को जागृत करने का आह्वान किया और केवल महाविद्यालय के विद्यार्थी ही नहीं बल्कि शहर के सभी लोगों को जन जागरूक करने के लिए सभी एनसीसी कैडेट के इस प्रकार के उत्साह  के लिए धन्यवाद दिया

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं हल्दूचौड़ क्षेत्र में14 वर्षीय आठवीं की छात्रा कि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत……

 

और कहा कि भविष्य में इसी प्रकार देश सेवा के लिए सभी एनसीसी कैडेट और महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं एकजुट हो और अध्ययन के माध्यम से विश्व में देश का नाम रोशन करें..इस अवसर पर …डॉक्टर कुशवाहा सर ..डॉक्टर आदेश कुमार …डॉक्टर अभिषेक गोयल.. डॉक्टर पीएन यादव…. .. डॉ संजीव कुमार.. डॉक्टर रोशनी असवाल… डॉक्टर  सुशील बहुगुणा.. डॉक्टर नंदी गढ़िया.. डॉक्टर रोशनी असवाल … डॉक्टर गुप्ता….. डॉ सुनीता नेगी… डॉक्टर रिचा जैन… डॉक्टर प्रीति कुमारी … डॉक्टर सीमा कुमारी तथा महाविद्यालय की मुख्य प्रशासनिक अधिकारी दशमाना मैडम आदि उपस्थित थे…