उत्तराखण्ड ज़रा हटके लालकुआं

लालकुआं से मुंबई के लिए आज से चलेगी ट्रेन……

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं (नैनीताल)- लालकुआं जंक्शन से बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेन (22544/22543) का सोमवार सुबह 7:45 बजे से संचालन शुरू हो जाएगा। सीएम पुष्कर सिंह धामी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना करेंगे। कार्यक्रम में सांसद अजय भट्ट समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। इसी क्रम में तैयारियों का जायजा लेने के लिए रविवार को डीआरएम रेखा यादव लालकुआं स्टेशन परिसर पहुंचीं।

यह भी पढ़ें 👉  कोतवाली लालकुआं पुलिस टीम द्वारा  04 वारंटी को किया गिरफ्तार…….

 

डीआरएम ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लेते हुए मातहतों को जरूरी निर्देश दिए। इससे पूर्व उन्होंने स्टेशन प्लेटफार्म और पीआरएस का भी निरीक्षण किया। इधर प्रभारी आरपीएफ इंस्पेक्टर रणदीप सिंह ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। देर शाम को रिहर्सल कर आरपीएफ कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना "सरकार जनता के द्वार" को पलीता लगा रहे हैं जिम्मेदार महकमे- प्रमोद बमेटा

 

22544 लालकुआं-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार को सुबह 7:45 बजे लालकुआं से प्रस्थान कर रुद्रपुर सिटी से 8:30 बजे, रामपुर से 9:22 बजे, मुरादाबाद से 10:02 बजे, अमरोहा से 10:33 बजे, हापुड़ से 11:36 बजे, गाजियाबाद से 12:42 बजे, हजरत निजामुद्दीन से 13:50 बजे, मथुरा जं. से शाम 16:00 बजे, भरतपुर से 16:25 बजे, सवाई माधोपुर से 18:15 बजे, कोटा से 19:40 बजे, रतलाम से रात 23:35 बजे, अगले दिन वडोदरा से 3:08 बजे, सूरत से 4:55 बजे, वापी से 6:01 बजे और बोरीवली से 7:32 बजे छूटकर बांद्रा टर्मिनस पर सुबह 8:30 बजे पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें 👉  सुप्रीम कोर्ट में इस तारीख को होगी हल्द्वानी रेलवे मामले की सुनवाई………