उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

दीपा को रोकने कांग्रेस का ‘पुष्पा’ पर दांव, जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर सीधी टक्कर….

ख़बर शेयर करें -

नैनीतालजिला पंचायत अध्यक्ष की प्रतिष्ठित सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला तय हो गया है। कांग्रेस ने भाजपा की दीपा दरम्वाल को टक्कर देने के लिए पुष्पा नेगी पर दांव खेला है। वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस ने निवर्तमान भाजपा समर्थित जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया की बहन और खुर्पाताल-ज्योलिकोट से जिला पंचायत सदस्य देवकी बिष्ट को समर्थित प्रत्याशी घोषित किया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: गुलदार ने 35 वर्षीय महिला को मार डाला, ग्रामीणों में हड़कंप

रविवार को नैनीताल रोड स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, चुनाव प्रभारी संजीव आर्य, विधायक सुमित हृदयेश, जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल और पूर्व अध्यक्ष सतीश नैनवाल ने प्रत्याशियों के नामों की औपचारिक घोषणा की। यशपाल आर्य ने कहा कि पार्टी जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव पूरे दमखम के साथ लड़ रही है और जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी कार्यकर्ता एकजुट हैं। नामांकन प्रक्रिया आज पूरी की जाएगी, जिसके बाद मुकाबला और रोचक होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  पढ़ाई, नैतिक शिक्षा और मंदिर दर्शन से बच्चों का बढ़ा आत्मविश्वास….