उत्तराखण्ड ज़रा हटके

पहाड़ों के विकास को रफ्तार मुख्यमंत्री धामी ने मुक्तेश्वर में 17 योजनाओं की नींव रखी….

ख़बर शेयर करें -

मुक्तेश्वर – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर क्षेत्र को बड़ी सौगात दी। उन्होंने यहां कुल ₹112 करोड़ 34 लाख की लागत से बनने वाली 17 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पहाड़ों के संतुलित विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है और हर क्षेत्र तक सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं पर्यटन जैसी मूलभूत सुविधाएं पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है।

यह भी पढ़ें 👉  अल्पसंख्यक शिक्षा में बड़ा बदलाव, मदरसों में पढ़ाया जाएगा राज्य बोर्ड का सिलेबस….

मुख्यमंत्री धामी हेलीकॉप्टर से रा.इ.का. सुंदरखाल पहुंचे, जहां से उन्होंने मुक्तेश्वर के हिमगिरि स्टेडियम में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने विकास के जो संकल्प लिए हैं, उन्हें धरातल पर उतारने का काम तेजी से किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने भीमताल विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि आने वाले समय में इस क्षेत्र को पर्यटन, कृषि और शिक्षा का आदर्श मॉडल बनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  तीन स्कूटी चोरी करने वाला गिरफ़्तार पुलिस ने 72 घंटे में सुलझाया हल्द्वानी का चर्चित केस….

सीएम धामी ने जनता से अपील की कि वे सरकार की योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाएं और उत्तराखंड को “विकसित राज्य” बनाने में सहभागी बनें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य पर लगातार काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि प्रदेश में सड़क और संपर्क मार्गों के विस्तार से पहाड़ी क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिल रही है। सरकार गांव-गांव तक विकास पहुँचाने के लिए संकल्पित है।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दरमवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, विधायक भीमताल राम सिंह कैड़ा, ब्लॉक प्रमुख धारी भावना आर्या, ओखलकांडा प्रमुख केडी रूवाली, कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत, जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल, एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टी.सी., एसडीएम विवेक राय सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  एक छत के नीचे सभी सेवाएं, गदरपुर शिविर में दिखा प्रशासन–जनता संवाद….