रुद्रपुर- रोज की तरह मंगलवार की रात्रि को त्रिपाल, काला पन्नी आदि से दुकाने ढक कर सब्ज़ी विक्रेता घर चले गये थे। सब्ज़ी बाज़ार के मध्य मुख्य सब्ज़ी विक्रेता ठाकुर साना निवासी बैकुंठपुर लगभग 20 हज़ार का नुकसान, रविन मण्डल निवासी बैकुंठपुर लगभग 20 हज़ार का नुकसान,कृष्ण मण्डल निवासी बैकुंठपुर लगभग 30 हज़ार का नुकसान होने का अनुमान के तहत जानकारी दिया गया। घटना लगभग 2 बजे का अनुमान लगाया जा रहा है।
सब्जी बाज़ार से आग की लपतो और धुये को देखकर आस पास रहने वाले पड़ोसी को कुछ अनहोनी का संदेह हुआ,पास जाकर देखा तो दुकाने जल रही थी। जिसपर उन्होंने तत्काल दुकान स्वामियों को आग लगने की सूचना दी।
आनन फानन में आग को बुझाने की कोशिश की गयी ,मगर तब तक सब्ज़ी,कैरेट, इलेक्ट्रिक कांटा आदि सब कुछ जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का पता नही चल सका। इधर सूचना पर पहुंची पुलिस आस पास की कैमरो की सी सी टीवी फुटेज की जाँच कर रही है।
