हल्द्वानी – कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत ने हल्द्वानी को “गोवंश-मुक्त” करने के उद्देश्य से नगर निगम एवं पशुपालन विभाग को सख्त निर्देश जारी किए हैं। अमर उजाला के अभियान के प्रभाव से प्रेरित होकर, उन्होंने हार्दिक रूप से उन पशुपालकों की पहचान करने तथा उन पर जुर्माना लगाने की व्यवस्था पर जोर दिया है, जो गाय, घोड़ा, खच्चर जैसे पालतू या दुधारू पशुओं को लावारिस छोड़ देते हैं ।
नगर निगम की टीम ने पहले दिन ही बरेली रोड से तीन गोवंश पकड़कर गोशाला भेजे हैं और नगर आयुक्त ऋचा सिंह के अनुसार शुक्रवार, 20 अगस्त से बड़े पैमाने पर सक्रिय अभियान शुरू होगा, तथा 15 सितंबर तक पूरे हल्द्वानी क्षेत्र को पशु मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है । यह कदम सड़कों पर अप्रत्याशित दुर्घटनाओं तथा यातायात बाधा को रोकने के लिए उठाया गया है, जो पिछले दिनों शहरवासियों की चिंताओं का विषय बना हुआ था