हल्दुचौड़-लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया लगभग पूर्ण होने के साथ ही छात्र संघ चुनाव की सुगबुगाहट भी तेज हो गई है, छात्र संघ के नेता व पूर्व कोषाध्यक्ष मुकेश जोशी के नेतृत्व में छात्र संघ के नेताओं ने लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ अंजू अग्रवाल के माध्यम से कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपा , छात्र संघ के पूर्व कोषाध्यक्ष मुकेश जोशी के अनुसार महा विद्यालय में कराई जा रही प्रवेश प्रक्रिया में कुछ छात्र वंचित रह गए थे, उनके एडमिशन के लिए ज्ञापन सौंपा गया है,
और कुछ छात्र ऐसे हैं जिनको मनमाफिक विषय न देकर महाविद्यालय ने अपने अनुसार विषय दे दिए हैं, जिसका भी समाधान जल्द होना चाहिए, वही छात्र संघ के नेता अनिल बेलवाल के अनुसार कोरोना के कारण 2 वर्ष चुनाव नहीं हुए ,अब कोरोना की स्थिति सामान्य है इसलिए छात्रों का चुनाव कराना जरूरी हो गया है, वही छात्रा पल्लवी बोरा के अनुसार छात्र हितों के लिए उनके द्वारा प्राचार्य के माध्यम से कुमाऊं कुलपति को ज्ञापन सौंपा है, जिस पर महाविद्यालय को जल्द निर्णय लेना चाहिए ,अन्यथा छात्र संघ बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगा,
वही लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया लगभग पूर्ण हो चुकी है, एलबीएस महाविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जहां B.S.C में महा विद्यालय में 120 सीटों पर 84 छात्रों के एडमिशन कराए जा चुके हैं, वही रिक्त पड़ी सीटों को भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा ,B.Com में 80 सीटों पर 75 बच्चों के एडमिशन कराए जा चुके हैं, बाकी रिक्त बची 5 सीटों पर एक दों दिन में है एडमिशन पूर्ण हो जाएंगे, वही B.A में 253 एडमिशन कराए जा चुके हैं, जिनमें टोटल सीटें 293 थी , 40 रिक्त बची सीटों पर महाविद्यालय द्वारा जल्द ही एडमिशन करा लिए जाएंगे, एलबीएस महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अंजू अग्रवाल के अनुसार छात्र नेताओं के द्वारा कुमाऊं कुलपति के लिए ज्ञापन दिया गया है,
छात्रों के द्वारा सीटें बढ़ाने के लिए जानकारी दी गई है, अपने स्तर पर वह इस विषय में पहले भी बात कर चुकी हैं, अगर शासन स्तर पर सीटें बढ़ाई जाती हैं तो वह भी इसके लिए तैयार हैं , वही चुनाव प्रक्रिया के लिए शासन ही आदेश दे सकता है,
वह छात्रों की बात शासन तक पहुंचा देंगे, शासन के आदेश के अनुसार ही आगे कोई कदम बढ़ाया जाएगा, छात्र संगठन से ज्ञापन देने वालों में मुकेश जोशी पूर्व छात्रसंघ कोषाध्यक्ष, छात्र नेता अनिल बेलवाल, छात्रा नेता पल्लवी बोरा, छात्र नेता महेश बिष्ट ,विजय सामंत, भगत सिंह धारीयाल, भास्कर बमेठा, विकास सक्सेना आदि छात्र संघ के छात्र नेता मौजूद रहे,