उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

शीघ्र बनेगा अंतर्राष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट,एयरपोर्ट निर्माण हेतु राज्य सरकार भूमि देने के लिए सहमत….

ख़बर शेयर करें -

 

 

शीघ्र बनेगा अंतर्राष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट,एयरपोर्ट निर्माण हेतु राज्य सरकार भूमि देने के लिए सहमत….

एयरपोर्ट निर्माण हेतु राज्य सरकार भूमि देने के लिए सहमत

विधायक शिव अरोरा को बनाया गया एरोड्रम एडवाइजरी कमेटी का डिप्टी चेयरमैन

केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री और चेयरमेंन एएसी (एयरोड्रम एडवाईजरी कमेटी)

रूद्रपुर-अजय भट्ट की अध्यक्षता में बुद्धवार को जीबी पन्त यूनिवर्सिटी के एनेक्सी-1 सभागार में एयरोड्रम एडवाईजरी कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। कमेटी अध्यक्ष अजय भट्ट ने कमेटी के रिक्त पद के सापेक्ष क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा को कमेटी का डिप्टी चेयरमेन नामित किया।

यह भी पढ़ें 👉  लगातार बारिश से हल्द्वानी में संकट, कोल्हापुर क्षेत्र में चेक डैम बहा, निर्माण कार्य प्रभावित….

 

कमेटी चेयरमेन अजय भट्ट ने अन्तराष्ट्रीय स्तर के एयरपोर्ट निर्माण हेतु नागरिक उड्डयन सचिव भारत सरकार से दूरभाष पर वार्ता करते हुए पूर्व में तैयार प्रस्ताव के स्थान पर सिविल एविशन स्थानीय कार्मिकों के सहायोग से प्रशासन द्वारा तैयार किये गए प्रस्ताव की फिजिबिलिटी चैक करने के लिए शीघ्र टीम भेजने हेतु निर्देशित किया, जिस पर नागरिक उड्डयन सचिव भारत सरकार ने कहा कि शीघ्रता से फिजिबल सर्वे हेतु टीम भेजी जायेगी ताकि अन्तराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट शीघ्रता से बन सके।

 

अजय भट्ट ने बताया कि नए प्रस्ताव के मूर्तरूप लेने से जीबी पन्त यूनिवर्सिटी की 600 एकड़ कृषि भूमि की बचत होगी। उन्होंने कहा कि प्रस्ताव प्रभावी तरीके से बनाया गया है जिससे की अन्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट निर्माण में अनावश्यक विलम्ब न हो। उन्होंने कहा कि पन्तनगर में एयरपोर्ट निर्माण से राष्ट्रीय व अन्तरष्ट्रीय उड़ाने शुरू होने से राज्य में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलने के साथ ही उद्योगों एवं उद्यमियों को भी लाभ होगा।

यह भी पढ़ें 👉  एक भी मकान नहीं टूटने दूंगा – अतिक्रमण पर प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ सुमित हृदयेश का ऐलान….

 

उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट पर बेहद संजीदगी से कार्यवाही की जा रही है और हर कार्यवाही पर उनके द्वारा पैनी नज्र रखी जा रही है। बैठक में उप जिलाधिकारी प्रत्यूष सिंह ने तैयार प्रस्ताव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अन्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट निर्माण हेतु 3500 मीटर रवने की व्यवस्था की गई है। जिसमें आसानी से बोइंग जैसे बड़े विमान आसानी से उतर सकते है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मानसून अलर्ट: सीएम ने मांगी हर जिले से 24 घंटे रिपोर्ट..... 

 

उन्होंने बताया कि प्रस्ताव इस प्रकार तैयार किया गया है कि भविष्य में अन्राष्ट्रीय स्तर की उड़ानों में किसी भी प्रकार की अड़चन न हो और सभी उड़ाने आसानी से उड़ सकें। बैठक में डिप्टी चैयरमेन एवं विधायक शिव अरोरा, मेम्बर जगदीश कबडवाल, हेमन्त लोशाली, राजीव चौधरी, हेमन्त कुमार, मैनेजर एटीसी आदर्श अग्निहोत्री, असिस्टेण्ट मैनेजर आशीष चौसाली, निदेशक पन्तनगर एयरपोर्ट राजीव पुनेठा आदि उपस्थित थे।