हरिद्वार – तीर्थनगरी हरिद्वार को स्वच्छ, सुंदर और क्लीन जनपद बनाने के संकल्प के साथ जिला प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा विशेष सफाई अभियान अब धरातल पर प्रभावी रूप से नजर आने लगा है। मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में यह अभियान पिछले एक माह तेरह दिनों से निरंतर चलाया जा रहा है, जिसमें नगरीय क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण अंचलों और प्रमुख सड़क मार्गों तक व्यापक स्तर पर सफाई की जा रही है।
इस अभियान की खास बात यह है कि इसकी सीधी मॉनिटरिंग स्वयं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा की जा रही है। जिला प्रशासन का स्पष्ट लक्ष्य है कि हरिद्वार को न केवल स्वच्छ बल्कि मॉडल जनपद के रूप में विकसित किया जाए। अभियान के तहत नालियों की सफाई, कूड़ा निस्तारण, सड़कों और सार्वजनिक स्थलों की नियमित सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
बीएचईएल, लोक निर्माण विभाग और एनएच भी सक्रिय

सफाई अभियान में विभिन्न विभागों की सक्रिय भागीदारी भी देखने को मिल रही है। बीएचईएल क्षेत्र में नगर प्रशासक संजय पवार के नेतृत्व में सेक्टर-3 स्थित सीवरेज प्लांट के पास मार्ग के दोनों ओर व्यापक सफाई अभियान चलाया गया।
वहीं लोक निर्माण विभाग हरिद्वार द्वारा रोशनाबाद–बिहारीगढ़ मार्ग पर सफाई कराई गई। अधिशासी अभियंता दीपक वर्मा ने बताया कि सड़क किनारे फैले कचरे और गंदगी को हटाकर मार्ग को साफ किया गया।
इसके साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा हरिद्वार शहरी क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 334A पर भी सफाई अभियान चलाया गया। इस संबंध में अधिशासी अभियंता सुरेश तोमर ने जानकारी दी।
गांवों तक पहुंचा सफाई अभियान
सफाई अभियान केवल शहरों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसे प्रभावी ढंग से लागू किया गया।
- खानपुर विकास खंड में तुहलाकपुर क्षेत्र में साफ-सफाई कराई गई।
- भगवानपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत धीर माजरा में बीवीजी रामजी योजना के श्रमिकों द्वारा सफाई कार्य किया गया।
- नारसन विकास खंड के सिकंदरपुर मावल क्षेत्र में नालियों की सफाई के साथ-साथ मार्गों को भी स्वच्छ किया गया।
जिला प्रशासन का कहना है कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और जनभागीदारी के माध्यम से हरिद्वार को स्वच्छ, सुंदर और स्वच्छता का आदर्श जनपद बनाया जाएगा। प्रशासन ने आमजन से भी अपील की है कि वे स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें और गंदगी न फैलाने की जिम्मेदारी साझा करें।

