उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

बाईपास उद्घाटन को लेकर लग रहे तरह तरह के कयास,उद्घाटन में क्यों नही दिखे विधायक….

ख़बर शेयर करें -

बाईपास उद्घाटन में विधायक को नहीं मिला निमंत्रण, क्या हो सकते हैं अंदरूनी घमासान के आसार….

रुद्रपुर-आपको बताते कुछ दिन पहले विधायक पांडेय ने जिस दिन गदरपुर बाइपास खुलवाया उसी दिन सड़क हादसे में वहां युवक की मृत्यु हो गई थी। इस पर अगले दिन ही उस बायपास को बंद करा दिया गया। गदरपुर बाइसपास के लोकार्पण कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री व इसी विधानसभा क्षेत्र के विधायक अरविंद पांडेय नहीं दिखे।

यह भी पढ़ें 👉  किसानों को नहीं होगी दिक्कत: जिलाधिकारी ने धान खरीद व्यवस्था पर दिए सख्त निर्देश….

 

इसे लेकर तरह-तरह के कयास लग रहे हैं। यह चर्चा है कि इससे भाजपा की अंदरूनी कलह सतह सामने आ गई है। जबकि अगले साल निकायों का चुनाव होना है। यह भी चर्चा रही कि कुछ दिन पहले विधायक पांडेय ने जिस दिन गदरपुर बाइपास खुलवाया, उसी दिन सड़क हादसे में वहां युवक की मृत्यु हो गई थी। इस पर अगले दिन उसे बंद करा दिया गया। कहीं ऐसा तो नहीं कि किसी मंत्री से लोकार्पण कराया जाना था,

 

यह भी पढ़ें 👉  कोली समाज मेरा परिवार है रम्पुरा में बोले पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल….

मगर विधायक पांडेय अपने स्तर से ही इसे पहले खुलवा दिया।अजय तिवारी को लेकर भी लगे कयास यह भी चर्चा थी कि विधानसभा चुनाव में किच्छा से भाजपा से बागी होकर अजय तिवारी ने चुनाव लड़ा था, जिसे विधायक पांडेय चुनाव में नहीं बैठा सके थे। वह चाहते तो तिवारी पर दबाव बना सकते थे। मुमकिन है कि इसे लेकर भी विधायक को न बुलाया गया हो।

यह भी पढ़ें 👉  सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से विद्यार्थियों ने दिया संदेश – ‘गुणवत्ता ही प्रगति का आधार’….

 

अगले साल निकायों के चुनाव में भाजपा पर क्या असर पड़ेगा, यह तो समय ही बताएगा। विधायक बोले- मुझे कार्यक्रम की जानकारी नहीं थी इस मामले में गदरपुर विधायक अरविंद पांंडेय ने कहा क‍ि क‍ि गदरपुर बाइपास का ट्रायल लोकार्पण की जानकारी उन्हें नहीं थी, न ही उन्हें बुलाया गया था। उन्‍हें यह जानकारी इंटरनेट मीडिया से मिली है।