उत्तराखण्ड कालाढूंगी ज़रा हटके

मज़दूर की झोपड़ी जलकर राख, गनीमत रही नही हुई कोई जनहानी…..

ख़बर शेयर करें -

कालाढूंगी- मज़दूर की झोपड़ी जलकर राख गनीमत रही कोई जनहानी नही हुई। कालाढूंगी तहसील अंतर्गत बरहेनी रेंज की गद्दप्पू वन चौकी के पास वन विभाग के प्लेटेसन में कार्य करने वाले मजदूरों ने झोपड़ी बना रखी है जिसमे करन सिंह,उनकी मां बीवी बच्चो सहित छोटे भाई ओमप्रकाश का परिवार रहता है इन परिवार ने यहाँ झाड़ फूस लकड़ी मट्टी से तीन झोपड़ी बना रखी थी जो कि तीनों झोपड़ी सहित उनका सब समान जलकर पूरी तरह राख हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  लग्जरी कार से कर रहा था चरस तस्करी का कारोबार,कालाढूंगी पुलिस ने चरस संग किया गिरफ्तार........

 

वही करन ने बताया कि उन्होंने मेहनत मज़दूरी कर के लगभग 40 हज़ार रुपए जोड़कर रखे थे आग में वह भी जल गए वही उनके कपड़े खाने का समान गेंहू, दाल,चावल,बैंक की पास बुक आधार कार्ड व जरूरी कागजात व उनकी पत्नी को विद्यालय से मिला 3 हज़ार का चैक जो कि विद्यालय में खाना बनाने का कार्य करती है

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं तथा रामनगर पुलिस ने अवैध शराब के साथ 02 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार…….

 

वह भी जलकर राख हो गया उन्होंने बताया रविवार को सब लोग मजदूरी करने धमोला गए हुए थे छोटे बच्चे ही घर पर थे।जब अचानक आग लगी तो बच्चो ने पड़ोसियों को बताया तो पड़ोसियों ने इसकी सूचना दी जिसके बाद वहाँ मौके पर पहुंचे मगर जब तक सबकुछ जलकर राख हो गया था। बड़ी मुस्किल से पड़ोसियों व उनके द्वारा बाल्टियों से पानी भर भुजाया।उन्होंने शासन प्रशासन से मद्दत्त की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें 👉  तेज रफ्तार में वाहन चलाने पर कुल 13 वाहन चालको पर की गयी कड़ी चालानी कार्यवाही……..