उत्तराखण्ड रुद्रपुर

जिलाधिकारी ने घास कटिंक मशीन भेंट करने पर यूटेक साल्यूशन कम्पनी के मलिक  का किया आभार व्यक्त….

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर – जिलाधिकारी युगल किशोर पंत के प्रयासों से सीएसआर के तहत ओद्योगिक संस्थान यूके टेक साल्यूशन के द्वारा 5 लाख रूपये की माडर्न ग्रास कटिंग मशीन (घास कटिंग मशीन) मनोज सरकार स्पोटर्स स्टेडियम को भेंट की गई,

 

 

 

जिसका जिलाधिकारी ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सीएसआर के तहत घास कटिंक मशीन भेंट करने पर यूटेक साल्यूशन कम्पनी के मालिक राजेन्द्र गोयल का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं हल्दूचौड़ क्षेत्र में14 वर्षीय आठवीं की छात्रा कि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत……

 

 

 

उन्होने कहा कि इस मशीन के आने से खिलाड़ियों को मैदान अधिक समय तक साफ मिल पायेगा जिससे खिलाड़ी अपना प्रशिक्षण पहले से बेहतर कर सकेंगे और अपने हुनर को निखार सकेंगे।

 

 

 

उन्होने कहा कि स्टेडियम के कोच इस मशीन का अधिक से अधिक लाभ लें, खिलाड़ियों का अधिक से अधिक समय मैदान में प्रशिक्षण में व्यतीत हो और खिलाड़ियों के कदम पदक की ओर बढ़े।

यह भी पढ़ें 👉  29 ग्राम स्मैक के साथ महिला समेत दो लोग गिरफ्तार, केस दर्ज……

 

 

इस दौरान उन्होने कटिंग मशीन को मैदान में स्वंय चलाकर घास की कटिंग भी की। उन्होने खिलाड़ियों से कहा कि पूने मनोयोग से मैदान में खेल की तैयारी करें और जनपद, प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करें।जिलाधिकारी ने इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी अख्तर अली, उत्तराखण्ड ओलम्पिक ऐशोशिएशन के सचिव डीके सिंह, कोच एवं खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामानऐं दी।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं तथा रामनगर पुलिस ने अवैध शराब के साथ 02 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार…….

 

 

 

इस दौरान यूटेक साल्यूशन के मालिक राजेन्द्र गोयल ने बताया कि यह अत्याधुनिक घास कटिंग मशीन 22 एचपी की है जो कि पुरानी मशीनों की अपेक्षा सुगमता एवं शीघ्रता से स्टेडियम की घास काट सकती है। इस अवसर अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, ओसी मनीष बिष्ट, जिला क्रीड़ा अधिकारी अख्तर अली, कोच एवं खिलाड़ी आदि उपस्थित थे।