उत्तराखण्ड कोटद्वार ज़रा हटके

गढ़वाल मोटर्स को जनसेवा की मिसाल बनाये रखने का आह्वान, विधानसभा अध्यक्ष ने नवमंडल को दी नई दिशा….

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार – कोटद्वार स्थित गढ़वाल मोटर्स ऑनर यूनियन (GMOU) लिमिटेड के सभागार में आयोजित विशेष कार्यक्रम में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता की। यह आयोजन यूनियन के नवगठित संचालक मंडल के गठन के उपलक्ष्य में किया गया था, जिसमें उन्होंने सभी नवनियुक्त सदस्यों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं और ईमानदारी, समर्पण और एकजुटता से कार्य करने की प्रेरणा दी।

अपने विचार साझा करते हुए उन्होंने कहा कि 1943 से संचालित GMOU एक गौरवशाली संस्था है, जो वर्षों से पर्वतीय क्षेत्रों की सेवा करती आ रही है। उन्होंने इसे मात्र एक संस्था नहीं, बल्कि पहाड़ की सांस्कृतिक और सामाजिक पहचान बताया, जिसे सहेजना और आगे बढ़ाना हम सभी की जिम्मेदारी है।

यह भी पढ़ें 👉  24 घंटे में दो पेट्रोल पंप लूट की वारदातें, हथियारबंद बदमाशों ने पुलिस को दी खुली चुनौती"

उन्होंने कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे यात्रियों के साथ सौम्य व्यवहार करें, बसों की स्वच्छता बनाए रखें और सेवा को अपने कर्तव्य की तरह निभाएं। उन्होंने यह भी कहा कि निजी वाहनों की संख्या बढ़ने के बावजूद गढ़वाल मोटर्स की बसों में आज भी लोगों की भीड़ इस संस्था में जनता के अटूट विश्वास को दर्शाती है।

संस्था को समय के साथ कदमताल करने की आवश्यकता बताते हुए उन्होंने ऑनलाइन टिकटिंग, स्वच्छ और आरामदायक बसें, और प्रशिक्षित स्टाफ जैसी आधुनिक सुविधाओं को अपनाने की बात कही, ताकि संस्था की सेवा क्षमता और भरोसेमंदी और अधिक मजबूत हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  राक्षसी आतंक के विरुद्ध सड़क पर उतरे रालोद कार्यकर्ता, केंद्र से की सख्त कार्रवाई की मांग….

स्मृतियों को साझा करते हुए उन्होंने भावुकता के साथ कहा, “जब बचपन में दिल्ली से कोटद्वार और फिर यहां से पौड़ी जाते थे, तो गढ़वाल मोटर्स की बसों में किया गया हर सफर एक यादगार अनुभव बन जाता था। तब सड़कें बहुत अच्छी नहीं थीं, पर उत्साह की कोई कमी नहीं थी। अब जबकि सुविधाएं बेहतर हो गई हैं, ज़रूरत है कि हम अपनी सोच, आचरण और सेवा में भी निखार लाएं, ताकि यह संस्था आने वाले वर्षों में भी जनसेवा की मिसाल बनी रहे।”

यह भी पढ़ें 👉  कालाढूंगी में चला अतिक्रमण के खिलाफ अभियान, अवैध कब्जों पर धारा 81 के तहत कार्रवाई.... 

इस अवसर पर संचालन मंडल के अनेक सदस्य और स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें विकासदीप मित्तल, भास्करानंद भारद्वाज, बलराज सिंह रावत, संदीप अग्रवाल, गणेश जुयाल, गजे सिंह, अर्जुन सिंह, सुरेंद्र सिंह रावत, बच्ची पुंडीर और महराज सिंह रावत प्रमुख रहे।