उत्तराखण्ड उधम सिंह नगर ज़रा हटके

 23 पाउच (15 लीटर) अवैध कच्ची शराब सहित पुलिस की गिरफ्त में आया अभियुक्त…

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह नगर-(अब्दुल मलिक) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्धारा अवैध शराब की कसदीगी/ बिक्री की रोकथाम हेतू चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी काशीपुर के पर्वेक्षण एंव थानाध्यक्ष थाना कुण्डा दिनेश सिंह फर्त्याल के नेतृत्व में थाना कुण्डा पुलिस द्वारा दिनांक 27/09/22 को रात्रि 19.30 बजे अभियुक्त

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं: हरेला पर्व पर फलदार और औषधीय पौधों का रोपण, पर्यावरण संरक्षण पर जोर….

 

सोनू कुमार उर्फ अजय पुत्र अतर सिंह निवासी ग्राम बाबरखेडा थाना कुण्डा जनपद उधम सिंह नगर उर्म 24 वर्ष को मो0 साO HF DELUXE UK 18K 3956 पर एक सफेद प्लास्टिक के कट्टे में 23 पाउच करीब 15 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ परिवहन करते हुये

यह भी पढ़ें 👉  पंचायत चुनाव में जोरशोर से जुटे प्रत्याशी, खेड़ा में जगदीश चन्द्र आर्या ने मांगा जनसमर्थन….

 

श्यामनगर शमशान घाट से बाबरखेडा जाने वाली पुलिया पर गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरूद्ध थाना कुण्ड में FIR NO. 262/22,U/S 60/72 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।

बरामदगी

यह भी पढ़ें 👉  धार्मिक सौहार्द की मिसाल: सीएम धामी नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे में हुए नतमस्तक….

1-एक सफेद प्लास्टिक के कट्टे में 23 पाउच करीब 15 लीटर शराब खाम 2- मो0सा0 HF DELUXE UK 18K 3956