उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

वोट जरूर डालेंगे हम’’ की थीम पर आधारित 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस जनपदभर में पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया……

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- वोट जरूर डालेंगे हम’’ की थीम पर आधारित 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस जनपदभर में पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला कार्यालय में जिलाधिकारी उदयराज सिंह द्वारा सभी कर्मचारियों तथा अधिकारियों को शपथ दिलाई कि हम सभी भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र,

 

निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी नागरिक अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करें, क्योंकि जितना अधिक मतदान होता है, लोकतंत्र उतना ही सशक्त और मजबूत होता है। जनपद स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम रूद्रपुर में किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध संघ 75 साल पूरे, फरवरी से प्रति लीटर दूध के दाम में 2 रुपये बढ़ सकते हैं

 

जिसमें विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृति कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गइ। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार जोशी ने सभी व्यक्तियों तथा युवा एवं भावी मतदाताओं को शपथ दिलाई। उन्होंने मताधिकार का महत्व समझाते हुए सभी को निर्वाचनों में अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया और दूसरे व्यक्तियों को भी जागरूक करने का आह्वान किया। इस अवसर पर वृद्ध मतदाताओं 102 वर्षीय श्याम लाल,

 

यह भी पढ़ें 👉  राज्यभर के अस्पतालों में हर महीने होगी मॉक ड्रिल, अग्नि सुरक्षा व्यवस्था की होगी जांच…..

103 वर्षीय सूर्यकान्त, 102 वर्षीय लक्की को तथा दिव्यांग मतदाताओं आलोक तिवारी, सोनू सिंह रावत, रेखा मेहता को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, जिला क्रीडा अधिकारी गिरीश कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विजय तिवारी आदि उपस्थित थे

यह भी पढ़ें 👉  सहकारिता ने मजबूत की ग्रामीण अर्थव्यवस्था, ग्रामीणों को 10 लाख रुपये तक के ऋण वितरित….