उत्तराखण्ड कोटद्वार ज़रा हटके

नजीबाबाद रोड स्थित एक बारातघर के सभागार में तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया गया…….

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- श्री वैश्य अग्रवाल महिला सभा की ओर से नजीबाबाद रोड स्थित एक बारातघर के सभागार में तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। महिलाओं ने तीज के गीत गाए और एक दूसरे को तीज की बधाई दी। मौके पर आयोजित तीज क्वीन प्रतियोगिता में स्वाति बंसल ने प्रथम स्थान हासिल किया शुक्रवार को आयोजित तीज कार्यक्रम में वैश्य अग्रवाल महिला सभा अध्यक्ष अंजलि अग्रवाल ने बताया कि तीज का त्योहार भगवान शिव एवं माता पार्वती की भक्ति, तप एवं मिलन के रूप में मनाया जाता रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  भारी बरसात के बीच नहर में कार गिरी एक बच्चे सहित चार लोगों की मौत, तीन घायल….

 

उन्होंने बताया कि महिलाओं ने तीज कार्यक्रम में खूब मस्ती अगला की और तीज के गीत गाए और नृत्य भी किए। महिलाओं ने  आयोजित प्रतियोगिता में बढ चढकर हिस्सा लिया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत संग सहेली प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रही, जिसमें रेणु अग्रवाल एवं बीना मित्तल ने पुरस्कार जीता। वहीं स्वाति बंसल ने तीज क्वीन का खिताब जीता। कार्यक्रम में सचिव स्नेहा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल, सपन आरती, कनिका, संगीता, मीनू, सीमा और पारुल सहित अन्य महिलाएं शामिल रही।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में फिल्मी अंदाज में हमला: गोलियां, ईंटें और दहशत – पुलिस कर रही दबिश….