उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

उधम सिंह नगर: आबकारी विभाग का औचक निरीक्षण, सार्वजनिक स्थानों पर मद्यपान पर सख्ती….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर – उत्तराखंड राज्य में आबकारी आयुक्त महोदया के निर्देशानुसार मदिरा दुकानों के आस-पास अवैध मद्य सेवन एवं सार्वजनिक स्थलों पर मद्यपान रोकथाम के लिए जनपदीय स्तर पर सघन प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार शाम को जिला आबकारी अधिकारी, उधम सिंह नगर के नेतृत्व में प्रवर्तन टीम ने अटारिया रोड, रोडवेज परिसर और गल्ला मंडी क्षेत्र स्थित मदिरा दुकानों के आस-पास औचक निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें 👉  गवाहों के विरोधाभासी बयानों के आधार पर हाईकोर्ट ने बुजुर्ग को दी राहत….

अभियान के दौरान टीम ने मदिरा दुकानों के समीप सार्वजनिक स्थलों पर शराब सेवन करने वालों को सख्त चेतावनी दी। वहीं ढाबा संचालकों और ठेला विक्रेताओं को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वे किसी भी हालत में ग्राहकों को शराब परोसने अथवा सेवन की अनुमति न दें। टीम ने कहा कि उल्लंघन करने पर उत्तराखंड आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के आंदोलन को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल का समर्थन, कहा “सरकार तुरंत करे मांगों पर निर्णय”….

आबकारी विभाग का कहना है कि जनपद में सार्वजनिक स्थलों पर मद्यपान की प्रवृत्ति पर नियंत्रण और वैध मद्य व्यापार व्यवस्था की स्थापना विभाग की प्राथमिकता है। विभाग ने साफ किया है कि ऐसे औचक चेकिंग अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे।