उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

हल्द्वानी- फिल्टर प्लांट से आपूर्ति ठप, पानी को तरसे हजारों लोग…..

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- गौला बैराज से जल संस्थान के शीशमहल फिल्टर प्लांट को आपूर्ति ठप होने से शनिवार को शहर में पेयजल का संकट गहराया रहा। इस कारण 50 हजार की आबादी को पेयजल किल्लत झेलनी पड़ी। देवखड़ी नाले में बृहस्पतिवार रात बहे युवक की खोजबीन के लिए चलाए अभियान के चलते शनिवार सुबह 11 बजे से शहर के फिल्टर को आने वाली नहर में पानी बंद कर दिया गया। इससे सुबह 11 बजे शीशमहल फिल्टर प्लांट से आपूर्ति ठप हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  कोतवाली लालकुआं पुलिस टीम द्वारा  04 वारंटी को किया गिरफ्तार…….

 

प्लांट बंद होने से शहर में शीशमहल, नैनीताल रोड, बरेली रोड, कालाढूंगी रोड से लालडांठ, रामपुर रोड की 50 हजार की आबादी को पेयजल संकट से जूझना पड़ा। ईई आरएस लोशाली ने बताया कि जल संस्थान की ओर से प्रभावित क्षेत्रों में 16 टैंकरों से पानी बांटा गया। इससे पूर्व बीते शुक्रवार को भी प्लांट ठप होने से पूरे दिन पानी की सप्लाई बाधित रही। कहा कि देर रात तक प्लांट का संचालन होने की उम्मीद है। इससे रविवार को पर्याप्त पानी मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना "सरकार जनता के द्वार" को पलीता लगा रहे हैं जिम्मेदार महकमे- प्रमोद बमेटा