हल्द्वानी- गौला बैराज से जल संस्थान के शीशमहल फिल्टर प्लांट को आपूर्ति ठप होने से शनिवार को शहर में पेयजल का संकट गहराया रहा। इस कारण 50 हजार की आबादी को पेयजल किल्लत झेलनी पड़ी। देवखड़ी नाले में बृहस्पतिवार रात बहे युवक की खोजबीन के लिए चलाए अभियान के चलते शनिवार सुबह 11 बजे से शहर के फिल्टर को आने वाली नहर में पानी बंद कर दिया गया। इससे सुबह 11 बजे शीशमहल फिल्टर प्लांट से आपूर्ति ठप हो गई।
प्लांट बंद होने से शहर में शीशमहल, नैनीताल रोड, बरेली रोड, कालाढूंगी रोड से लालडांठ, रामपुर रोड की 50 हजार की आबादी को पेयजल संकट से जूझना पड़ा। ईई आरएस लोशाली ने बताया कि जल संस्थान की ओर से प्रभावित क्षेत्रों में 16 टैंकरों से पानी बांटा गया। इससे पूर्व बीते शुक्रवार को भी प्लांट ठप होने से पूरे दिन पानी की सप्लाई बाधित रही। कहा कि देर रात तक प्लांट का संचालन होने की उम्मीद है। इससे रविवार को पर्याप्त पानी मिलने की उम्मीद है।