उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी के छात्रों का ओलंपियाड में शानदार प्रदर्शन….

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – दिल्ली पब्लिक स्कूल, हल्द्वानी के मेधावी छात्रों ने विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय ओलंपियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। गणित, विज्ञान, अंग्रेज़ी, कंप्यूटर साइंस तथा अन्य विषयों में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और कई पुरस्कार एवं मेरिट सर्टिफिकेट प्राप्त किए।

यह भी पढ़ें 👉  दुग्ध उपार्जन व विपणन पर संगोष्ठी, बहुगुणा जयंती पर दी श्रद्धांजलि.... 

विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एस.ओ.एफ. ओलंपियाड , हिंदुस्तान ओलंपियाड सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया और राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष स्थान हासिल किए। विद्यालय प्रबंधन ने छात्रों की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता उनकी मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और माता-पिता के सहयोग का परिणाम है। उन्होंने छात्रों को भविष्य में भी इसी प्रकार परिश्रम करने और ज्ञान के नए आयाम छूने के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें 👉  02 अलग-अलग चैन स्नेचिंग की घटनाओं का सफल अनावरण, 03 अभियुक्त गिरफ्तार, लूटा गया माल बरामद….

विद्यालय प्रबंधन ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और आगामी ओलंपियाड प्रतियोगिताओं में और भी अधिक उत्साह और जोश के साथ भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें 👉  वनभूलपुरा में चला सघन सत्यापन अभियान, पुलिस ने अपराध नियंत्रण को लेकर कसी कमर….