उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

रुद्रपुर में पुलिस की सख्त कार्रवाई कोतवाल मनोज रातूड़ी के नेतृत्व में चला चेकिंग अभियान….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर – शहर में कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने और अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। यह अभियान पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देशन और कोतवाल मनोज रातूड़ी के नेतृत्व में संचालित किया गया।

अभियान के तहत थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र के तीन पानी डैम के पास पुलिस टीम ने छोटी-बड़ी सभी प्रकार की गाड़ियों की गहन जांच की। इस दौरान वाहन चालकों के कागजात, हेलमेट, नंबर प्लेट, और लाइसेंस की जांच की गई। जिन वाहनों के दस्तावेज अधूरे या अमान्य पाए गए, उनके चालान काटे गए, जबकि कई टू-व्हीलर वाहनों को सीज़ किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के आंदोलन को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल का समर्थन, कहा “सरकार तुरंत करे मांगों पर निर्णय”….

अचानक हुई इस कड़ी जांच से वाहन स्वामियों में हड़कंप मच गया। मौके पर बड़ी संख्या में वाहन रोके गए और यातायात नियमों के पालन पर जोर दिया गया। कोतवाल मनोज रातूड़ी ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य अपराधियों पर नज़र रखना, अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण रखना और शहर में सुरक्षा का माहौल बनाए रखना है।

उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई नियमित रूप से जारी रहेगी और शहर के हर प्रमुख मार्ग, चौक और संवेदनशील क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें, गाड़ियों के कागजात पूर्ण रखें और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहें।

यह भी पढ़ें 👉  संविधान दिवस पर पुलिसकर्मियों ने ली निष्ठा की शपथ, प्रभारी निरीक्षक रतूड़ी के नेतृत्व में वृक्षारोपण….

कोतवाल ने स्पष्ट किया कि पुलिस प्रशासन का लक्ष्य केवल चालान करना नहीं, बल्कि सुरक्षित यातायात और अपराधमुक्त वातावरण सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  14 जनवरी को होगा पहला शाही स्नान, 13 जनवरी से शुरू होगा हरिद्वार कुंभ मेला….