उत्तराखण्ड क्राइम हल्द्वानी

SSP NAINITAL की सख्ती, सघन चैकिंग में शातिर अंतर्राज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश, 12 मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार……

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी  नैनीताल पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है वरिष्ठ पुलिस नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में अपराधों की रोकथाम हेतु लगातार सघन चैकिंग अभियान और अपराधियों की गिरफ्तारी की धड़पकड़ जारी है। आपको बता दें बनभूलपुरा पुलिस टीम द्वारा *06 शातिर मोटरसाइकिलों चोर को चोरी की 12 मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया । अभियुक्तगण से विस्तृत पूछताछ किये जाने पर ज्ञात हुआ कि यह *एक शातिर अन्तर्राज्यीय चोरों का गिरोह* है

यह भी पढ़ें 👉  भारी बरसात के बीच नहर में कार गिरी एक बच्चे सहित चार लोगों की मौत, तीन घायल….

 

जो कि जनपद नैनीताल में हल्द्वानी शहर, बनभूलपुरा, मुखानी एंव रामनगर क्षेत्र तथा रूद्रपुर, किच्छा एंव पंतनगर क्षेत्र से भी वाहनों को चोरी करते थे और नशे की पूर्ति के लिए चोरी के वाहनों को बेचने एँव अन्य अपराधों में प्रयुक्त करते थे। उक्त *चोर इतने शातिर हैं कि इनके द्वारा वाहनों पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर अथवा नम्बर प्लेट हटाकर उनका प्रयोग* किया जाता था और *कई वाहनों के चैसिस नम्बर को खुर्द-बुर्द* किया जाता था।

यह भी पढ़ें 👉  लगातार बारिश से हल्द्वानी में संकट, कोल्हापुर क्षेत्र में चेक डैम बहा, निर्माण कार्य प्रभावित….

 

उक्त अभियुक्तगण से की गयी *विस्तृत पूछताछ पर इनके द्वारा बताया गया कि चोरी किये गये वाहनों को यह अन्य चोरी के लिए प्रयोग* में लाते थे और चोरी किये गये वाहनों को *चोरी के उपरान्त नम्बर प्लेट हटाकर शहर के सुनसान इलाके एंव अलग-अलग पार्किंगों में छुपा* कर रखते थे। पूछताछ पर बताया कि पुलिस द्वारा लगातार की जा रही चैकिंग के कारण उनके द्वारा उक्त वाहनों को ट्रंचिंग ग्राउन्ड के पास जंगल में छुपाकर* रखा हुआ था और *पुलिस की व्यस्तता को देखते हुए वाहनों को ले जाने की फिराक में थे की पकड़े गये।* *चोरों की निशादेही पर 10 मोटर साईकिल और बरामद की गयी।