उत्तराखण्ड ज़रा हटके रामनगर

एस एस पी ने कॉन्स्टेबल के पद पर अपनी सेवा दे रहे संजय कुमार कोकिया सम्मानित….

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-आपको बता दे कि उत्तराखंड में बढ़ रहे अपराधो की रोकथाम हो या घटनाओं के खुलासा या फिर अवैध नशे के काले कारोबार को करने वाले तस्कर को पकड़कना रामनगर कोतवाली की पुलिस इनदिनों सभी श्रेणियों के अपराधियों के ऊपर ताबड़तोड़ कार्यवाही करती नजर आ रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता के समर्पित समाजसेवी प्रमोद कालौनी 2027 की तैयारी में मैदान में….

 

इसी क्रम में रामनगर में तैनात तेज तर्रार कॉस्टबल 836 संजय कुमार इनदिनों अपराध की रोकथाम ओर आपराधिक घटनाओं के खुलासे तथा अवैध नशे खुलासे शोदागरो पर नकेल कसने को लेकर खासा सुर्खियों में चल रहे है। संजय कुमार क्षेत्र में आम जनता से मधुर सम्बन्ध ओर सटीक मुखबिर तंत्र के लिए भी जाने जाते है।

यह भी पढ़ें 👉  महिला सशक्तिकरण विभाग की नई पहल : जनपदवार सम्मेलन में सुनी जाएंगी वृद्ध महिलाओं की पीड़ा…

 

रामनगर कोतवाली क्षेत्र में अवैध नशे के तस्करों को पकड़ने में ओर हत्या की घटना के खुलासे में अहम भूमिका निभाने पर कॉस्टबल संजय कुमार को रामनगर कोतवाली के मंथ का सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी घोषित करते हुए नैनीताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया हैं। रामनगर कोतवाली के स्टाफ सहित क्षेत्र की जनता ने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से उज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी हैं।