उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

काशीपुर से दिल्ली रवाना हुआ शहीदी नगर कीर्तन, सीएम धामी हुए शामिल….

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर – सिख समाज के नौवें गुरु गुरु तेग बहादुर जी और उनके साथ शहीद हुए भाई मती दास, भाई सती दास व भाई दयाला जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, अमृतसर द्वारा आयोजित शहीदी नगर कीर्तन आज काशीपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुआ। यह नगर कीर्तन असम से शुरू होकर करीब 2500 किलोमीटर की यात्रा पूरी करने के बाद काशीपुर के बड़े गुरुद्वारा ननकाना साहिब पहुंचा था।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता के समर्पित समाजसेवी प्रमोद कालौनी 2027 की तैयारी में मैदान में….

रात्रि विश्राम के बाद सोमवार सुबह 9 बजे नगर कीर्तन दिल्ली के लिए रवाना हुआ। इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उपस्थित रहे। उन्होंने गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि गुरु साहिब ने धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए लेकिन अन्याय और अत्याचार के आगे झुकना स्वीकार नहीं किया।

यह भी पढ़ें 👉  वन्यजीव सप्ताह पर कालागढ़ टाइगर रिजर्व में चला भव्य स्वच्छता अभियान, 30 से अधिक बैग कचरा हुआ एकत्र….

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि गुरु साहिब का बलिदान सभी के लिए प्रेरणा है और यही भावना ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की परिकल्पना को साकार करती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में सभी धर्मों और समाजों के उत्थान के लिए अनेक ऐतिहासिक कार्य हुए हैं, जिनमें करतारपुर साहिब कॉरिडोर, अफगानिस्तान से गुरु ग्रंथ साहिब की सुरक्षित वापसी और हेमकुंड साहिब तक रोपवे परियोजना जैसे कार्य शामिल हैं।