उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

महाविद्यालय में हुआ सात दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन….

ख़बर शेयर करें -

कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुआ सात दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन…..

काशीपुर- काशीपुर में चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, काशीपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर में रक्तदान शिविर का आयोजन एल0डी0भट्ट राजकीय चिकित्सालय, काशीपुर के सौजन्य से किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर खटीमा में किसानों का मेला सीएम धामी ने गन्ना मूल्य बढ़ोतरी को बताया ऐतिहासिक कदम….

 

खबर लिखे तक करीब 20 छात्राओं ने स्वैच्छिक रक्त दाताओं को एल0डी0 भट्ट राजकीय चिकित्सालय द्वारा लगाया गया संयुक्त टीम ने रक्तदान सम्पन्न कराया गया और प्रमाण-पत्र  और जूस भी वितरित किये गये।

 

यह भी पढ़ें 👉  ड्रग्स पॉजिटिव मिले तो होगी सख्त कार्रवाई कॉलेज डीन और स्वामी पर भी गिरेगी गाज….

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ0 कीर्ति पन्त, एसो0 प्रोफेसर डाॅ0 दीपिका गुड़िया आत्रेय, कार्यक्रम अधिकारी डाॅ0 वन्दना सिंह, और डाॅ0 गीता मेहरा, एसो0 प्रोफेसर डाॅ0 मन्जु सिंह, डाॅ0 रमा अरोरा, डाॅ0 दीपा चनियाल, डाॅ0 अंजलि गोस्वामी, डाॅ0 रंजना, प्राची धौलाखण्डी, डाॅ0 ज्योति रावत, डाॅ0 ज्योति गोयल, डाॅ0 पुष्पा धामा, शीतल अरोरा, आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी के सख्त निर्देश पर जनपद में तड़के शुरू हुआ हाई-अलर्ट चेकिंग अभियान….