उत्तराखण्ड ज़रा हटके पौड़ी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे ने अभियुक्तों को पुलिस कस्टडी में लेकर शत-प्रतिशत माल बरामदगी के दिये थे कड़े निर्देश……

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी- कस्बा पौड़ी में हुयी 05 चोरियों की घटनाओं में संलिप्त अभियुक्त धर्मवीर एवं शाजिद खान उर्फ राजा को पहले ही मय चोरी के माल के गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। इनसे पूर्व में ही चोरी का माल ₹52,110/-, दो चांदी के सिक्के लक्ष्मी गणेश वाले, एक जोडी चांदी की पाजेब, एक एल0ई0डी0 टी0वी0, बैंक जमा पर्ची, डीजल/पेट्रोल व पानी के बिल बरामद किया गए थे। मु0अ0सं0-32/2023, धारा- 379 भादवि से सम्बन्धित वाहन संख्या-UK12C 3065 (स्कूटी) एवं मु0अ0सं0-28/2023, धारा-380/457/411 भादवि से सम्बन्धित एक जोड़ी सोने के झुमके, एक सोने की अंगूठी पुरूष व एक सोने की अंगूठी महिला की बरामदगी शेष थी।

यह भी पढ़ें 👉  लग्जरी कार से कर रहा था चरस तस्करी का कारोबार,कालाढूंगी पुलिस ने चरस संग किया गिरफ्तार........

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे* द्वारा अभियोग उपरोक्त में शेष माल की शत-प्रतिशत बरामदगी हेतु प्रभारी निरीक्षक पौड़ी को आदेशित किया गया था। निर्गत आदेशों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पौड़ी व विवेचकों द्वारा दिनांक 20.09.2023 को अभियुक्तगणों का माननीय न्यायालय से 24 घण्टे का पुलिस कस्टडी रिमांड लिया गया था। जिसके क्रम में  दिनांक 20.09.2023 को अभियुक्तगणों की निशादेही पर मुकदमा उपरोक्त से संबंधित चोरी हुआ

यह भी पढ़ें 👉  पौड़ी पुलिस स्कूलों में जा-जाकर स्कूली बच्चों को लगातार कर रही है जागरूक……

 

शेष माल मु0अ0सं0-32/2023, धारा- 379 भादवि से सम्बन्धित स्कूटी (वाहन संख्या-UK12C 3065) को सीकू बुआखाल मार्ग के पास से बरामद किया गया एवं मु0अ0सं0-28/2023, धारा-380/457/411 भादवि से सम्बन्धित एक जोड़ी सोने के झुमके, एक सोने की अंगूठी (पुरूष) व एक सोने की अंगूठी (महिला) अभियुक्त धर्मवीर के घर से बरामद की गयी।

 

 

अभियुक्त का नाम पताः-

1.शाजिद खान उर्फ राजा पुत्र नाहिद खान, निवासी-लोवर बाजार पौड़ी, जनपद पौडी गढवाल।

  1. धर्मवीर चौहान पुत्र बीरू चौहान, निवासी बाड़ी माजर तीरथनगर, जगादरी यमुनानगर हरियाणा, हाल निवासी एमआईसी रोड़, पौड़ी गढ़वाल।
यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना "सरकार जनता के द्वार" को पलीता लगा रहे हैं जिम्मेदार महकमे- प्रमोद बमेटा

बरामद  मालः-

1.मु0अ0सं0-32/2023, धारा- 379 भादवि से सम्बन्धित वाहन संख्या-UK12C 3065 (स्कूटी)

2.मु0अ0सं0-28/2023, धारा-380/457/411 भादवि से सम्बन्धित एक जोड़ी सोने के झुमके, एक सोने की अंगूठी (पुरूष) व एक सोने की अंगूठी (महिला)

पुलिस टीमः- प्रभारी निरीक्षक गोविन्द कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक महेश सिंह रावत,उपनिरीक्षक सोमवीर सिंह,उपनिरीक्षक सिद्धार्थ सिंह, मुख्य आरक्षी सुनील मलिक

मुख्य आरक्षी  दिनेश नेगी,आरक्षी अनिल बिजल्वाण,आरक्षी हर्षवर्धन,आरक्षी राहुल सीआईयू आदि मौजूद रहे।