उत्तराखण्ड उधम सिंह नगर ज़रा हटके

वरिष्ठ समाज सेवी डॉ.रेनूशरण ने माननीय मंत्री जी स्वागत, अभिनंदन किया

ख़बर शेयर करें -

ऊधमसिंह नगर- वरिष्ठ समाज सेवी डॉ.रेनूशरण ने माननीय मंत्री जी का किया स्वागत, अभिनंदन ।तराई के संस्थापक स्वतन्त्रता सेनानी स्व.पंडित राम सुमेर शुक्ल की जयंती समारोह में प्रशासनिक सेवा में उत्कृष्ट कार्य के लिए केंद्रीय मंत्री श्री अश्विन चौबे द्वारा डॉ. दयाल शरण को मूमेंटो और सॉल पहना किया सम्मानित।

 

पूर्व विधायक  कार्यक्रम संयोजक राजेश शुक्ला के नेतृत्व में स्व.पंडित राम सुमेर शुक्ल की जयंती आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ .रेनूशरण सदस्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय उत्तराखण्ड ने शिरकत की।उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री चौबे जी द्वारा स्व.पं.राम सुमेर शुक्ल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम में समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले   स्वास्थ्य, शिक्षा,

यह भी पढ़ें 👉  कोतवाली लालकुआं पुलिस टीम द्वारा  04 वारंटी को किया गिरफ्तार…….

 

प्रशासन के लिए सम्मानित किया और अपने उध्बोधन में मंत्री जी ने रूद्रपुर स्थित मैडिकल कॉलेज के लिए  साढे तीन सौ  करोड़ रुपये देने की घोषणा की और कहा बहुत जल्द किच्छा में  भूमि पैमाइश कर एम्स की शुरुआत करने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश के मा. चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने किया लोकार्पण…….

 

विशिष्ट अतिथि डॉ. रेनूशरण ने भारत सरकार और मंत्री जी का उत्तराखंड के लिए उचित निर्णय और तराई क्षेत्र के लिए इन व्यवस्था के लिए आभार और अभिनंदन कर धन्यवाद दिया।तथा डॉ.रेनूशरण ने अपनी टीम की मात्रशक्ति के द्वारा सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही महिलाओं से भी रूबरू कराया ।इस अवसर पर ऊधमसिंह नगर के स्वास्थ्य अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी  तथा वरिष्ठ मात्रशक्ति सहित समस्त सम्मानित जन मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  तेज रफ्तार में वाहन चलाने पर कुल 13 वाहन चालको पर की गयी कड़ी चालानी कार्यवाही……..