हल्द्वानी- वरिष्ठ समाज सेवी डॉ. रेनूशरण ने हल्द्वानी एम बी इण्टर कॉलेज खेल मैदान में आयोजित ईजा बैंणी महोत्सव का किया अवलोकन डॉ.रेनूशरण ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी जी ने ईजा बैंणी महोत्सव में प्रदेश की समस्त मात्रशक्तियों पर की फूलों की वर्षा कर सभी देवी स्वरूपा मात्रशक्तियों को सम्मानित कर प्रोत्साहित और उत्साह वर्धन किया ।प्रदेश में इस आयोजन से सभी मात्रशक्ति को सशक्त करने में और अधिक ऊर्जा का संचार हुआ है।
महोत्सव में उत्तराखंड की कलाकृतियों और संस्कृति का संचारण देखते ही बनता है।यदि हर प्रदेश में इसी तरहा महिलाओं के सम्मान में महोत्सव हों तो निश्चित ही और अधिक ऊर्जा के साथ मात्रशक्ति सशक्त नजर आयेगीं।मैं वरिष्ठ समाज सेवी डॉ.रेनूशरण सभी देवीस्वरूप मात्रशक्ति का आभार और धन्यवाद करती हूँ।आप सभी ने इस कार्यक्रम के माध्यम से अपनी कार्य कुशलता प्रर्दशित की है।वह अति श्रेष्ठ और सराहनीय है।आपका राज्य के लिए समर्पण निस्संदेह काबिले तारीफ है।
इस कार्यक्रम की सफलता के लिए हमारे हल्द्वानी महापौर को धन्यवाद देती हूँ ।आपके द्वारा माताओं बहनों को सम्मान दिलाने और सफलता पूर्ण महोत्सव को सम्पन्न कराने में जो भी सम्मानित जनों ने सहयोग किया ।उन सभी को बहुत बहुत बधाई, धन्यवाद। इस मौके पर कमला परगांई,चंद्रा पालीवाल, विद्या, काजल, मीना, विजया, मंजू स्वयं सहायता समूहों की अन्य मात्राएं बहनें थीं।
