उत्तराखण्ड कालाढूंगी ज़रा हटके

घर घर संपर्क कर मिस कॉल कराकर प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के लिए  मांगा समर्थन……

ख़बर शेयर करें -

कालाढूंगी-भाजपा मंडल अध्यक्ष धीरज पाण्डेय के नेतृत्व मे भाजपा कार्यकर्ताओ ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा आहूत महाजनसंपर्क अभियान के तहत “गुरुवार को कालाढूंगी विधानसभा के बूथ संख्या 165 मे लोहरिया साल मल्ला में जाकर घर घर संपर्क कर मोबाइल नम्बर 9090902024 पर मिस कॉल कराकर प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के लिए समर्थन मांगा।

यह भी पढ़ें 👉  तेज रफ्तार में वाहन चलाने पर कुल 13 वाहन चालको पर की गयी कड़ी चालानी कार्यवाही……..

 

एस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 9 वर्ष का कार्यकाल देश के विकास मे मील का पत्थर है। देश के हर वर्ग ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व मे उन्नति की है और सरकार की तमाम जन योजनाओं का सीधा लाभ जनता को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  कोतवाली लालकुआं पुलिस टीम द्वारा  04 वारंटी को किया गिरफ्तार…….

 

इस अवसर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनता से माननीय मोदी जी के सरकार के 9 साल के कार्यकाल के विषय में चर्चा की और पत्रक वितरण कर समर्थन मांगा। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष  धीरज पाण्डेय ,

यह भी पढ़ें 👉  लग्जरी कार से कर रहा था चरस तस्करी का कारोबार,कालाढूंगी पुलिस ने चरस संग किया गिरफ्तार........

 

महामंत्री चंद्र प्रकाश आर्य , कमल नयन जोशी जी,पार्षद प्रकाश पटवाल , शक्ति केंद्र सयोंजक मनोज जोशी , बूथ अध्यक्ष तनुज नैनवाल , सोबन सिंह बढ़ जी,गणेश शाह जी,आनन्द बोरा जी, देवेंदर नेगी , भुवन भगत , कार्तिक भगत जी,तरुण सुनरी जी समेत भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।