रूद्रपुर – महान क्रांतिकारी शहीद ऊधम सिंह जी के जन्मदिवस के अवसर पर रूद्रपुर कलेक्ट्रेट परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, अपर जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र, ओसी गौरव पाण्डेय, डॉ. बलवीर सिंह सहित कलेक्ट्रेट परिवार के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शहीद ऊधम सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने शहीदों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि उनकी कुर्बानियों के कारण ही आज देश स्वतंत्र है।
पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने युवाओं से शहीदों के सपनों को साकार करने और देश व समाज को मजबूत बनाने का आह्वान किया। अपर जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र ने शहीद ऊधम सिंह को महान क्रांतिकारी बताते हुए कहा कि महापुरुषों के आदर्शों से प्रेरणा लेकर जनपद को विकास की अग्रणी पंक्ति में लाने के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा।

