रुद्रपुर – उत्तराखंड राज्य में अवैध मद्य निष्कर्षण एवं बिक्री पर रोकथाम के लिए आबकारी आयुक्त महोदया के निर्देशानुसार चलाए जा रहे जनपदीय प्रवर्तन अभियान के तहत शुक्रवार को जनपद उधम सिंह नगर की संयुक्त आबकारी प्रवर्तन टीम ने रुद्रपुर के वार्ड नंबर-10, विवेक नगर क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की।
गोपनीय सूचना पर की गई इस छापेमारी में मोनू सोनकर के आवासीय परिसर से पांच पेटी देशी शराब (टेट्रा पैक) बरामद की गई। यह शराब अवैध रूप से संग्रहित कर संभावित बिक्री हेतु रखी गई थी। टीम ने मौके पर बरामद शराब को आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत जब्त कर लिया।
आबकारी विभाग ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध मद्य व्यापार पर लगाम कसने के लिए इसी प्रकार की सघन कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
