खटीमा – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने खटीमा पहुंचकर मतदान से जुड़ी तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान पेटियों (मत पीठियों) की स्थिति का जायजा लिया और उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान भदौरिया ने स्पष्ट कहा कि पंचायत चुनाव को पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए हर स्तर पर सतर्कता बरती जाए और किसी भी प्रकार की धांधली या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को पूरी सुरक्षा और स्वतंत्र वातावरण मिले, जिससे वे बिना किसी भय या दबाव के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे और उन्होंने चुनाव संबंधी तैयारियों की विस्तृत जानकारी भी जिलाधिकारी को दी।
