उत्तराखण्ड ज़रा हटके

हिंदी दिवस के अवसर पर आयोजित किए गये कार्यक्रम…….

ख़बर शेयर करें -

जयहरीखाल- भक्तदर्शन राजकीय महाविद्यालय जयहरीखाल में प्राचार्य प्रो. एल.आर. राजवंशी के नेतृत्व में हिंदी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए गये। कार्यक्रम के आरंभ में हिंदी विभाग प्रभारी ने हिंदी दिवस के संदर्भ से उपस्थित समूह को परिचित कराया। तनीषा रावत ने हिंदी की संवैधानिक स्थिति और पूनम भंडारी ने सोशल मीडिया में हिंदी की स्थिति पर विचार प्रकट किए।

यह भी पढ़ें 👉  लग्जरी कार से कर रहा था चरस तस्करी का कारोबार,कालाढूंगी पुलिस ने चरस संग किया गिरफ्तार........

 

काव्य पाठ में मनदीप जुयाल ने प्रथम और तनीषा रावत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कहानी वाचन में पूनम, नवनीत, तनीषा, प्रियांशु तथा शिवांगी ने प्रतिभाग किया। आशु भाषण प्रतियोगिता में तनीषा ने प्रथम तथा मनदीप ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और आशु कविता लेखन प्रतियोगिता में तनीषा, मनदीप नवनीत और धर्मेन्द्र ने प्रतिभाग किया। शिक्षक-शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ. राम कृपाल सिंह ने हिंदी भाषा के भारतीय तथा वैश्विक महत्व को स्पष्ट किया।

यह भी पढ़ें 👉  तेज रफ्तार में वाहन चलाने पर कुल 13 वाहन चालको पर की गयी कड़ी चालानी कार्यवाही……..

 

डॉ. शिप्रा, डॉ. नेहा, डॉ. मानसी, डॉ. अर्चना तथा डॉ. पवनिका ने प्रतियोगिताओं के निर्णायक की भूमिका निभायी। कार्यक्रम का समापन डॉ. पवनिका के वक्तव्य के साथ हुआ। कार्यक्रम में अजय रावत, अभिषेक कुकरेती, वंदना ध्यानी, मोहन कुकरेती, रागिनी, शिवांगी, विवेक, श्वेता, दीपशिखा, राहुल, प्रियांशु, प्रतीक आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  कोतवाली लालकुआं पुलिस टीम द्वारा  04 वारंटी को किया गिरफ्तार…….