वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के आदेश के अनुपालन में थानाध्यक्ष नन्दन सिंह रावत थाना कालाढूंगी के नेतृत्व में कालाढूंगी पुलिस द्वारा करते हुऐ ।हे0कानि0 चम्पा मेहरा , कानि0 816 ना0पु0 दीवान नाथ द्वारा ग्राम धमोला कालाढूंगी से अभियुक्ता उत्तर कुमारी पत्नी नीलू मसीह निवासी धमोला थाना कालाढूंगी जनपद नैनीताल
यह भी पढ़ें 👉 लालकुआं हल्दूचौड़ क्षेत्र में14 वर्षीय आठवीं की छात्रा कि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत……
उम्र 33 वर्ष को अवैध कच्ची शराब के 24 पाउच के साथ शराब बेचते हुऐ गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरूद्ध थाना कालाढूगी पर FIR NO. 201/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया ।