उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

रुद्रपुर सिटी क्लब में सुविधाएँ बढ़ेंगी, जिम व रेस्टोरेंट बनाने की तैयारी….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुरजिलाधिकारी एवं सिटी क्लब अध्यक्ष नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में जिला सभागार में सिटी क्लब की सुविधाओं और आय में बढ़ोतरी को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सहकारिता ने मजबूत की ग्रामीण अर्थव्यवस्था, ग्रामीणों को 10 लाख रुपये तक के ऋण वितरित….

बैठक में क्लब में जिम निर्माण, रेस्टोरेंट संचालन, कम्युनिटी हॉल में एसी स्थापना, सदस्यता बढ़ाने और सदस्यों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने जैसे विषयों पर चर्चा हुई।

डीएम भदौरिया ने निर्देश दिए कि सिटी क्लब को कंपनी एक्ट के तहत वायलॉज बनाकर संचालित किया जाए और इसे सुविधा सम्पन्न बनाया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग क्लब से जुड़ें और इसकी सेवाओं का लाभ उठा सकें।

बैठक में उप जिलाधिकारी/ओसी गौरव पांडेय, उपाध्यक्ष पंकज बांगा, सचिव राजेश घीक, सदस्य संजय ठुकराल, सुरेश कुमार ढिगरा, सुखदेव सिंह भल्ला, अनुज कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  गरीबी और संघर्ष की कहानी सुनकर पिघले जांच आयोग के अध्यक्ष….