उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

सट्टेबाजों को रोकने के लिए नैनीताल पुलिस के द्वारा की गई अपने स्तर से तैयारी….

ख़बर शेयर करें -

ऑफलाइन ऑनलाइन सट्टा खेलने और खिलवाने पर पुलिस कसेगी शिकंजा……

हल्द्वानी-आईपीएल का 16 सीजन शुक्रवार को शुरू हो चुका है। आईपीएल सीजन के शुरू होते ही सट्टे बाजार भी गर्म होने लगता है जिसको लेकर ऑफलाइन ऑनलाइन सट्टा खेला और खिलाया जाता है। सट्टा खेलने में कई लोग अपना सब कुछ गंवा बैठते हैं और कुछ सट्टा खिलाने वाले लोग अपनी जेब में भरकर मौज उड़ाते हैं, ऐसे ही सट्टेबाजों को रोकने के लिए नैनीताल पुलिस के द्वारा अपने स्तर से तैयारी की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  वन्यजीव सप्ताह पर कालागढ़ टाइगर रिजर्व में चला भव्य स्वच्छता अभियान, 30 से अधिक बैग कचरा हुआ एकत्र….

 

इसी संबंध में हल्द्वानी पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह धोनी के द्वारा बताया गया कि आईपीएल शुरू होने पर क्षेत्र में सट्टे लगाए जाने की सूचना मिलती रहती है परंतु स्पष्ट ना होने पर कार्यवाही होने में देर लगती है। लेकिन उसके बाद भी नैनीताल पुलिस अपने तरीके से आईपीएल शुरू होते ही एक्टिव मोड में है तथा ऑफलाइन व ऑनलाइन आईपीएल सट्टा लगाने वालों की जानकारी जुटाई जा रही है

 

यह भी पढ़ें 👉  गरीबी और संघर्ष की कहानी सुनकर पिघले जांच आयोग के अध्यक्ष….

एसओजी व साइबरक्राइम से संबंध रखने वाली टीम को सट्टे की जानकारी रखने वह कार्रवाई करने के लिए कहा गया है  उन्होंने अपील की किसी भी तरह के सट्टा लगाने वालों की कोई भी जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित किया जाए सट्टा लगवाने वालों किसी भी तरह बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  एकता और अखंडता के प्रतीक सरदार पटेल को श्रद्धांजलि, राज्यभर में निकलेगी पैदल यात्राएं….