उत्तराखण्ड ज़रा हटके देहरादून

पुलिस का ऑपरेशन स्माइल, लोगो के चेहरों पर बिखेर रहा मुस्कान, गुमशुदा युवती को सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द…….

ख़बर शेयर करें -

देहरादून- दिनांक 1-5-2024 से दिनांक 30-6-2024 तक पुलिस मुख्यालय, उत्तराखंड की पहल पर प्रदेश स्तर पर चलाए जा रहे ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में दून पुलिस द्वारा अभियान के तहत निम्नवत कार्यवाही की गईः-

 

1- दिनांक 11-05-2024 को जनपद देहरादून की ऑपरेशन स्माइल टीम को सेलाकुई क्षेत्र में एक ई-रिक्शा चालक से सूचना प्राप्त हुई कि ई-रिक्शा में बैठी एक युवती, जो सम्भवतः घर से भाग कर आयी है तथा उसे किस स्थान पर जाना है, नही बता पा रही है, उक्त सूचना पर ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा मौके पर जाकर उक्त बालिका से बातचीत कर उसके परिजनो के सम्बंध में जानकारी की गई तो, उसके द्वारा अपने परिजनों के सम्बंध में कोई स्पष्ट जानकारी नही दी गई,

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध संघ की 75वीं वर्षगांठ पर फैसला, किसानों और उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर….

 

जिस पर उक्त बालिका को नजदीकी थाने में ले जाकर ऑपरेशन स्माइल की टीम द्वारा काफी देर तक उसकी काउंसलिंग की गई, तो उसके द्वारा अपने परिजनो के सम्बंध में जानकारी देते हुए वर्तमान में उनका सेलाकुई क्षेत्र में रहना बताया गया, जिस पर टीम द्वारा उक्त युवती के परिजनो से सम्पर्क कर उन्हें थाने बुलाया गया,

 

यह भी पढ़ें 👉  उद्योगों को मिलेगा बेहतर माहौल, प्राधिकृत समिति की बैठक में बने अहम निर्णय….

जिनसे जानकारी करने पर उनके द्वारा बताया गया कि उक्त युवती की मां द्वारा किसी बात पर युवती को डांट दिया था, जिससे नाराज होकर युवती घरवालो को बिना बताये घर से चले गयी थी, जिसे परिजनों द्वारा ढूंढने का काफी प्रयास किया गया। युवती को सकुशल उसके परिजनो के सुपुर्द किया गया, जिनके द्वारा उसकी सकुशल बरामदगी पर पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हर्ष कुमार का नॉर्थ जोन अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में चयन, महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया

पुलिस टीम

1- उ0नि0 चंद्र शेखर नौटियाल, टीम प्रभारी

2- अ0उ0नि0 कृपाल सिंह

3- म0हे0का0 मलकीत कोर

4- कां0 आशीष राठी

5- कां0 राजेश रावत

6- कां0 मुन्ना चौहान आदि मौजूद रहे।