उत्तराखण्ड क्राइम चम्पावत

पुलिस ने ड्रग तस्कर की लाखों रुपए की संपत्ति को किया सीज…..

ख़बर शेयर करें -

ड्रग माफियाओं के विरूद्ध पुलिस की कमरतोड़ कार्यवाही…

चंपावत- टनकपुर चंपावत ड्रग माफियाओं के विरूद्ध चम्पावत पुलिस ने कमरतोड़ कार्यवाही करते हुए आज टनकपुर कोतवाली क्षेत्र में चरस की तस्करी करने वाले युवकों की लगभग 40 लाख की चल अचल सम्पत्ती को फ्रीज कर दिया, वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड प्रदेश को नशामुक्त बनाये जाने एवं ड्रग्स माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए चम्पावत के थाना टनकपुर मे वर्ष 2022 के जून माह में गिरफ्तार हुए

यह भी पढ़ें 👉  धर्मेंद्र तुली और परिवार ने करवाई भूमि पूजन, मंदिर में नई सुविधा का शुभारंभ….

 

युवकों नुक्ता प्रसाद निवासी वार्ड नo-5 थाना टनकपुर के विरूद्ध NDPS Act के अन्तर्गत सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही हेतु चिह्नित कर उसके आय के अन्य स्रोतो की जानकारी प्राप्त की गयी है, चंपावत के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि युवक नुक्ता प्रसाद का टनकपुर के वार्ड नo 5 में बना 3 मंजिला मकान और उसके परिजनों के खातों में लगभग 17 लाख की नगद धनराशि कुल 40 लाख की चल अचल सम्पत्ति पायी गयी,

 

यह भी पढ़ें 👉  सितारगंज : नशे के खिलाफ बच्चों और शिक्षकों ने निकाली रैली, लिया संकल्प….

जिसके सम्बन्ध में युवक  उपरोक्त कोई वैध आय के स्रोत के दस्तावेज प्रस्तुत नही किये जाने के पश्चात उसके द्वारा अर्जित कुल 40 लाख की सम्पत्ती को फ्रीज किये जाने हेतु तहसीलदार टनकपुर, ई0ओ0 नगर पालिका तथा सम्बन्धित बैंको के नोडल अधिकारियों को पत्राचार करते हुए सम्पत्ती को फ्रीज करवा दिया है

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली पर बिना अनुमति आतिशबाजी की दुकानों पर सख्त रोक जिलाधिकारी ने दिए निर्देश….