उधमसिंहनगर-जनपद उधमसिंहनगर के सितारगंज की तहरीरी सूचना बाबत अज्ञात चोरों द्वारा एक युवक की मोटरसाइकिल जिसकी संख्या- UKO6AV 7223 को चोरी कर लेने विषयक के आधार पर कोतवाली सितारगंज उपमसिंहनगर में बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। मिली सुचना के आधार पर त्वरित अनावरण हेतु थाना हाजा से टीम का गठन किया गया
गठित टीम द्वारा मोटरसाइकिल चोर सत्यपाल सिंह उर्फ सत्या उर्फ शक्ति पुत्र रामअवध निवासी गिधौर थाना खटीमा उधमसिंहनगर को गिरफ्तार कर चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गयी और मौके से सर्वेश कुमार पुत्र रीत राम निवासी ग्राम चनपुरा थाना बीसलपुर जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश भागने सफल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु काफी प्रयास किये गये थे किन्तु अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार फरार चल रहा था।
त्वरित गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अभियुक्त सर्वेश कुमार उपरोक्त पर 20000 की ईनाम राशि घोषित की गयी थी । उक्त ईनामी की गिरफ्तारी हेतु थाना हाजा से टीम का गठन किया गया था। गठित टीम द्वारा लम्बे समय से फरार वांछित ईनामी सर्वेश कुमार पुत्र रीत राम निवासी ग्राम चनपुरा थाना बीसलपुर जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश उम्र 23 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। वांछित / ईनामी को माननीय न्यायालय पेश किये जायेगा।
