उत्तराखण्ड क्राइम जसपुर

शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाले अभियुक्त को  पुलिस ने किया गिरफ्तार….

ख़बर शेयर करें -

जसपुर- रविवार को  वादिनी द्वारा कोतवाली जसपुर में तहरीर दी गयी कि WhatsApp no के माध्यम से शादाब पुत्र शाहिद निवासी गढ़ी थाना अफ़ज़लगढ ज़िला बिजनौर द्वारा सम्पर्क कर प्रेम प्रसंग चलाया और शादी करने का झाँसा देकर कई बार शारीरिक सम्बंध बनाये,

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर हिंसा के मुख्य आरोपी मदन जोशी ने किया आत्मसमर्पण, स्कूटी से पहुंचे सीधे कोतवाली….

 

वादिनी की तहरीर के आधार पर कोतवाली जसपुर में fir no 295/22 धारा 376/506 ipc बनाम सादाब पुत्र शाहिद पंजीकृत कर मुक़दमे की विवेचना महिला उप निरीक्षक को सुपुर्द की गयी,

यह भी पढ़ें 👉  महिला सशक्तिकरण की नई मिसाल: पारम्परिक धरोहर को संजोते हुए महिलाएँ बन रहीं आत्मनिर्भरता की प्रतीक….

 

दौराने विवेचना सोमवार  को मुखविर की सूचना पर गर्ग तिराहे के पास जसपुर से समय 12:52 pm पर अभियुक्त शादाब को गिरफ़्तार किया गया है। जिसे मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

नाम पता अभियुक्त-

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी में उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया बाल दिवस….

 शादाब पुत्र शाहिद निवासी गढ़ी थाना अफ़ज़लगढ ज़िला बिजनौर उत्तर प्रदेश।