उत्तराखण्ड क्राइम जसपुर

चोरी के सिलेंडर सहित पुलिस ने शातिर चोर किया गिरफ़्तार…

ख़बर शेयर करें -

जसपुर-वादीनी शाइस्ता पत्नी शमशेर निवासी अमृतपुर पट्टी थाना जसपुर के घर के अन्दर से एक सिलेंडर को नामज़द अभियुक्त समीर द्वारा चोरी कर लिया गया था जिस सम्बंध में थाना हाजा पर मुक़दमा fir no- 340/22 धारा 380 ipc पंजीकृत हुआ था! जसपुर छेत्र में हो रही लगातार चोरी पर तुरन्त कार्यवाही करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद ऊधमसिंह नगर द्वारा जनपद में चलाए जा रहे

यह भी पढ़ें 👉  मोबाइल-लैपटॉप से चिपके रहना पड़ सकता है भारी, बदल रहा चश्मे का नंबर….

 

अभियान रोकथाम जुर्म जरायम/अपराधियों की धरपकड़ के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर महोदय, व क्षेत्राधिकारी काशीपुर महोदय के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक जसपुर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कल दिनांक 14/09/2022 को मुखबिर की सूचना पर फ़ेज़ान रोड जसपुर से अभियुक्त समीर को चोरी के सिलेंडर के साथ गिरफ्तार किया गया ! बरामदगी के आधार पर मुक़दमा उपरोक्त में धारा 454/411 ipc की बढ़ोतरी की गयी!
अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर ज़िला कारागार हल्द्वानी भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  संस्था हित में ऐतिहासिक निर्णय, दीपावली से पहले कामगारों को मिलेगी वर्दी व जूते….

नाम पता अभियुक्त

1-समीर पुत्र सराफ़त निवासी अमृतपुर पट्टी थाना जसपुर उम्र 20 वर्ष

बरामदगी

चोरी हुआ एक अदद सिलेंडर – भारत गैस