उत्तराखण्ड क्राइम हल्द्वानी

हल्द्वानी से फरार 01 अभियुक्त को पुलिस ने अवैध देशी शराब के साथ किया गिरफ्तार……..

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- संक्षिप्त विवरण:- श्री प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल द्वारा सभी अधीनस्थों को जनपद के थानों में पंजीकृत अभियोगों में फरार वारंटी अभियुक्तों की शतप्रतिशत गिरफ्तारी सुनिश्चित करने तथा अवैध नशे पर अंकुश लगाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

 

जिस आदेश के क्रम में श्री प्रकाश चन्द्र एसपी सिटी हल्द्वानी व श्री नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में श्री राजेश यादव प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी के नेतृत्व में मा0न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारण्टों की शत्-प्रतिशत तामिली किये जाने संबंधी आदेशों के अनुपालन में हल्द्वानी कोतवाली में दर्ज अभियोग से संबंधित 01 फरार वारंटी को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं तथा रामनगर पुलिस ने अवैध शराब के साथ 02 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार…….

➡️ वारण्टी अभियुक्त का विवरण

 ▪️ मनोज कुमार पुत्र किशन लाल निवासी खामबंगला वार्ड न0-10 कालाढुंगी रोड, हल्द्वानी जनपद नैनीताल ।

गिरफ्तारी टीम

1- उ0नि0 विजय कुमार–चौकी प्रभारी हीरानगर।

यह भी पढ़ें 👉  तेज रफ्तार में वाहन चलाने पर कुल 13 वाहन चालको पर की गयी कड़ी चालानी कार्यवाही……..

2- कानि0 ललित नाथ–चौकी हीरानगर।

➡️ कोतवाली हल्द्वानी पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त अखिल रजवार पुत्र आनन्द रजवार उम्र -38 वर्ष निवासी हरिपुर पूर्णानन्द जी0जी0आई0सी0 स्कूल के पास गौरापडाव हल्द्वानी जनपद नैनीताल को 55 पव्वे अंगूर देशी मसालेदार अवैध शराब के साथ हल्द्वानी मण्डी परिसर स्थित बन्द पडी कैन्टीन न0-13 के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कोतवाली लालकुआं पुलिस टीम द्वारा  04 वारंटी को किया गिरफ्तार…….

गिरफ्तारी टीम:–

1- उ0नि0 भुवन सिहं राणा– चौकी प्रभारी मण्डी।

2- कानि0 02 अरूण राठौर– चौकी मण्डी।