उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

युवाओं के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़ जितेंद्र सरस्वती….

ख़बर शेयर करें -

पेपर लीक मामले में सरकार को तुरंत करनी चाहिए सीबीआई जांच: जितेंद्र सरस्वती….

काशीपुर- वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पीसीसी सचिव जितेंद्र सरस्वती ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तराखंड में घोटाले पर घोटाला सरकार की नियति बन गई है। युवाओं के भविष्य को  छलने का काम जिस तरह से उत्तराखंड की भाजपा सरकार कर रही है, वह अफसोस का विषय है। कांग्रेसी नेता सरस्वती ने कहा कि पटवारी लेखपाल भर्ती पेपर लीक मामले में सरकार को तुरंत सीबीआई जांच की कार्यवाही करनी चाहिए। ऐसा प्रतीत होता है कि पूरा का पूरा तंत्र युवाओं को नौकरी देने के नाम पर भर्ती घोटाला प्रदेश बन गया है।

यह भी पढ़ें 👉  29 ग्राम स्मैक के साथ महिला समेत दो लोग गिरफ्तार, केस दर्ज……

 

देश के अंदर उत्तराखंड की छवि खराब हो रही है। पीसीसी सचिव सरस्वती ने कहा कि जनता के टैक्स से दिए गए पैसे से ही युवाओं के लिए भर्ती परीक्षाओं का आयोजन होता है। जिसके लिए लाखों रुपया खर्च होता है। ऊपर से भर्ती घोटाला होने पर युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो जाता है। राज्य का पब्लिक सर्विस कमीशन भी भ्रष्टाचार के दायरे में आ गया है। सरस्वती ने आरोप लगाते हुए कहा कि पहले यूकेएसएसएससी और लोक सेवा आयोग में हुए घोटाले की जांच की कांग्रेस के द्वारा मांग की गई।

यह भी पढ़ें 👉  पौड़ी पुलिस स्कूलों में जा-जाकर स्कूली बच्चों को लगातार कर रही है जागरूक……

 

अब लोक सेवा आयोग की पटवारी भर्ती में पेपर लीक मामला भी संज्ञान आ गया। ऐसा लगता है कि सरकार का पूरा तंत्र फेल हो गया है। उत्तराखंड के युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली भाजपा सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं। कांग्रेस भाजपा की भ्रष्टाचार नीति का विरोध करती रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश के मा. चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने किया लोकार्पण…….